ब्रिटिश एंकर ने प्रियंका चोपड़ा का किया अपमान, भड़के फैंस…

0

भारत की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा इन दिनों लग्जरी ज्यूलरी ब्रांड बुल्गारी की 140वें एनिवर्सरी सेलेब्रेशन में जलवे बिखेर रही हैं. इनका इवेंट सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है, साथ ही इस इवेंट में प्रियंका के लुक्स उनके फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं, जिसकी तारीफ करते हुए लोग नहीं थक रहे हैं. लेकिन इसी बीच इस इवेंट का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसको देख प्रियंका के फैंस भड़क गए हैं. दरअसल, इस वीडियो में ब्रिटिश टीवी एंकर प्रियंका चोपड़ा के नाम का गलत उच्चारण कर रहा है और यह सिर्फ गलत नहीं बल्कि उसकी गलती है. ब्रिटिश एंकर की इस गलती पर प्रियंका के फैंस काफी खफा हो गए और इस वीडियो के कमेंट में खरी – खोटी सुनाते नजर आ रहे हैं.

गलत बोला प्रियंका का नाम

दरअसल, मार्च महीने में ब्रिटीश टीवी होस्ट एंडी पीर्टर्स अपने शो ‘गुड मॉर्निंग ब्रिटेन’ करने के लिए लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम पहुंचे थे. इस प्रोग्राम में एंडी म्यूजियम में लगी नामचीन हस्तियों के वैक्स फिगर्स को लेकर बातचीत कर रहे थे. इस दौरान जब वे भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के वैक्स स्टैचू के पास पहुंचे और उसपर बात करनी शुरू की तो, वह प्रियंका के नाम का उच्चारण सही से नहीं कर पाए बल्कि उन्होने प्रियंका चोपड़ा को ‘चियांका चॉप फ्री’ जैसा कुछ कहते हुए नजर आए, हालांकि, कई बार कोशिश करने बाद भी वे प्रियंका का नाम सही ले पाने में असफल रहे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by imjustbesti (@imjustbesti)

एंडी की इस गलती पर वही इस प्रोग्राम को होस्ट कर रही आदिल रे और शार्लोट हॉकिंस ने एंडी को इशारे में उनकी गलती सही करने को कहा भी था, इसके बाद होस्ट ने एंडी का मजाक उड़ाते हुए कहा था कि, ‘सच कहें एंडी, तो अगर आप किसी के पास जा रहे हैं, पहले ये पता कर लीजिए कि उनका नाम क्या है. ये प्रियंका चोपड़ा हैं, इंडियन बॉलीवुड एक्ट्रेस जो अमेरिका में बहुत बड़ी स्टार हैं.’

एंडी पर फूटा प्रियंका के फैंस का गुस्सा

प्रियंका चोपड़ा के प्रशंसक इन वायरल वीडियो को देखकर भड़के हुए हैं. एंडी की तैयारी न करने पर लोगों में गुस्सा है और उनका कहना है कि, जानबूझकर प्रियंका का नाम गलत लिया गया है. एक फैन ने लिखा, ‘ये बहुत बड़ा असम्मान है, सिर्फ नाम गलत लेना नहीं, क्योंकि गलती किसी से भी हो सकती है, लेकिन ये इरादतन किया गया है.’ एक दूसरे फैन ने कमेंट किया, ‘एंडी पीटर्स को कोई बता दे कि प्रियंका चोपड़ा ने मैडम तुसाद में अपनी जगह कमाई है.’ इस वीडियो से नाराज एक फैन ने लिखा, ‘मैं एंडी को पसंद करता था- अब नहीं! ये बहुत रूड था, और उनका नाम लेना इतना भी मुश्किल नहीं है.’

Also Read: जूही चावला ने दी शाहरूख खान की तबीयत को लेकर बड़ी अपडेट, जाने कैसे हैं SRK ?

प्रियंका चोपड़ा वर्कफ्रंट

इसके साथ ही यदि विवाद से हटकर हम बात करें प्रियंका चोपड़ा के वर्कफ्रंट की तो, वे आने वाले समय में सिटाडेल 2, हेट्स ऑफ स्टेट के अलावा एक हिंदी फिल्म जी ले जरा में काम करती हुई नजर आने वाली हैं. वही यदि प्रियंका चोपडा रिची के साथ काम के लिए तैयार होती हैं तो, उनके इन प्रोजेक्ट्स में एक प्रोजेक्ट और भी जुड़ जाएगा.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More