”4 जून को देश में नया रिकॉर्ड बनेगा” – पीएम मोदी

7 चरण के लिए पीएम मोदी ने पाटिलपुत्र में भरी चुनावी हुंकार

0

छठे चरण के मतदान के साथ ही अब पार्टियां सातवें चरण के चुनाव प्रचार में लग गयी है, इसके लिए शनिवार को पीएम मोदी बिहार की लोकसभा सीट पाटिलपुत्र में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे. इस दौरान पाटिलपुत्र के बिक्रम कृषि फॉर्म हाउस में आरक्षण के मुद्दे पर पीएम मोदी महागठबंधन पर कटाक्ष करते हुए नजर आए. इसके साथ ही बंगाल में पिछड़ों का आरक्षण मुसलमानों को देने पर सवाल उठाए. साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि, ” 4 जून को पाटलिपुत्र और देश में भी नया रिकॉर्ड बनेगा.”

इसके साथ ही पीएम मोदी ने मंच से महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा है कि, ” ये चुनाव सिर्फ सांसद चुनने के लिए नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री चुनने के लिए है. उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन की योजना 5 साल में पांच पीएम देने की है. इसके लिए गांधी परिवार का बेटा, सपा वाले परिवार का बेटा, नेशनल कॉन्फ्रेंस के परिवार का बेटा, एनसीपी वाले परिवार की बेटी, टीएमसी वाले परिवार का भतीजा, आम आदमी पार्टी के आका की पत्नी, नकली शिवसेना परिवार का बेटा और आरजेडी के बेटे या फिर बेटियां. ये सारे परिवारवादी मिलकर प्रधानमंत्री की कुर्सी पर म्यूजिकल चेयर खेलना चाहते हैं.”

पीएम ने विपक्ष पर ली चुटकी

संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर चुटकी लेते हुए कहा है कि, ”अपना काम बनता, भाड मे जाए जनता… नारे लगवाए. भारत को कैसा पीएम चाहिए भीड़ से मोदी-मोदी का जवाब मिला… प्रधानमंत्री की कुर्सी पर म्यूजिकल चेयर खेलना चाहते हैं, घोर परिवारवादी हैं. घोर सामप्रदायिक हैं. अति पिछड़ा का बेटा बताने से भी नहीं चुके. आरक्षण के तार को छेड़ा, ओबीसी, ईवीसी एवं अनुसूचितों का आरक्षण को समाप्त कर अपने वोट बैंक को देना चाहते हैं.

इसके आगे उन्होने कहा है कि, ” आरक्षण पर डाका डालने के प्रयास में जुट गए हैं, अब वोट जिहाद के लिए काम करने में जुट गए हैं. अपने वोट बैंक को खुश करने का षडयंत्र शुरू कर दिया. अल्पसंख्यक संस्थानों में एक भी ओबीसी, ईवीसी एवं अनुसूचितों को आरक्षण का लाभ नहीं दिया. इंडी गठबंधन वाले जब सोते-जागते ईवीएम को गाली देना शुरू कर दें तो समझिए की एक्जिट पोल का रिजल्ट आ गया है.”

”24 घंटे आपसे झूठ बोलता है इंडी गठबंधन”

उन्होंने कहा कि 4 जून को देश में नया रिकार्ड बनेगा. एक तरफ चौबीस घंटे मेहनत करने वाला मोदी है तो दूसरी तरफ 24 घंटे आपसे झूठ बोलने वाला इंडी गठबंधन है. मोदी आत्म निर्भर भारत बनाने में जुटा है, देश की सुरक्षा बढ़ाने में जुटा है. वहीं, दूसरी तरफ इंडी गठबंधन के पास काम नहीं है, समय ही समय है. देशवासियों ने उनकी छुट्टी कर दी है. वे लोग जेल में विश्राम करते हैं या बाहर विश्राम करते हैं. ये लोग दिन-रात मोदी को गाली देने में जुटे रहते हैं, वोट बैंक को खुश करने में जुटा है.

Also Read: LokSabha Election Phase 6: छठे चरण में 58 लोकसभा सीटों पर 11 बजे तक 25.76 फीसद वोटिंग

‘मैंने इन दलों की साजिश का पर्दाफाश किया’

आरक्षण पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा है कि, ”हमारा संविधान कहता है कि भारत में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा. लेकिन आरजेडी, कांग्रेस एससी-एसटी और ओबीसी का कोटा खत्म कर अपने वोट बैंक को जो वोट जिहाद करते हैं, ऐसे लोगों को धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहती है. जब मैंने इन दलों की साजिश का पर्दाफाश किया है, तो एक के बाद एक इनकी एससी-एसटी और ओबीसी आरक्षण विरोधी करतूतें सामने आ रही हैं.”

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More