कोविंद को एआईएडीएमके गुट का मिलेगा समर्थन
पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम के नेतृत्व वाला ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) का गुट राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का समर्थन (support) करेगा।
गुट ने एक बयान में कहा कि चेन्नई में पन्नीरसेल्वम की अध्यक्षता में विधायकों और सांसदों की एक बैठक के बाद यह फैसला लिया गया।
Also read : बुंदेलखंड में 2 किसानों ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
बयान के अनुसार, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के आग्रह के बाद यह फैसला लिया गया।
तमिलनाडु के सत्तारूढ़ एआईएडीएमके गुट ने बुधवार को कोविंद के लिए समर्थन की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री ओ. पलनीस्वामी ने इसकी घोषणा की थी।
पलनीस्वामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर कोविंद के लिए समर्थन मांगा था। उन्होंने कहा कि पार्टी विधायकों और मंत्रियों से चर्चा के बाद यह फैसला लिया गया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)