बरेका में जलेगा 70 फीट का रावण, रूपक के लिए पात्रों का चयन

बरेका में इस बार दशहरे पर 70 फीट का रावण जलेगा.

0

बरेका में इस बार दशहरे पर 70 फीट का रावण जलेगा. वहीं, 65 फीट के कुंभकर्ण और 60 फीट के मेघनाद के पुतलों का दहन किया जाएगा. पुतलों के निर्माण का काम शुरू हो चुका है. वहीं, दशहरा के दिन होने वाले रूपक के लिए पात्रों का चयन भी कर लिया गया है. पात्रों के चयन के बाद उनका रिहर्सल भी शुरू हो चुका है.

राम की भूमिका में हर्ष

रूपक के लिए बरेका इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं के बीच से पात्रों को चयनित किया गया है. राम की भूमिका में हर्ष कुमार, सीता की भूमिका में उजाला ठाकुर रहेंगी. वहीं भरत की भूमिका हिमांशु सिंह, लक्ष्मण की भूमिका कार्तिकेय और शत्रुघ्न की भूमिका विश्वजीत निभाएंगे. हनुमान का किरदार विकास चतुर्वेदी और रावण का पात्र प्रिंस श्रीवास्तव निभाएंगे. बरेका सिनेमा हॉल के मैदान पर दशहरे पर दहन के लिए पुतलों का निर्माण शुरू हो चुका है.

शमशाद कर रहे पुतलों का निर्माण

दो दशकों से पुतलों का निर्माण कर रहे शमशाद खान अपने पूरे परिवार के साथ पुतलों को आकार देने में जुट गए हैं. केंद्रीय खेल मैदान पर 12 अक्तूबर को रूपक के मंचन के बाद रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों का दहन किया जाएगा. केंद्रीय खेल मैदान पर होने वाले ढाई घंटे के रूपक के लिए पात्रों का रिहर्सल शुरू हो चुका है.

Dussehra Fair In Bareka The Effigy Of Muslim Family Has Been Built Or Three  Generations 70 Feet Rawan - Amar Ujala Hindi News Live - बरेका में दशहरा  मेले की तैयारी पूरी:मुस्लिम

Also Read- वाराणसी से देवघर दौड़ेगी वंदे भारत, 16 सितंबर से होगा नियमित संचालन

विजयादशमी समिति बरेका के रूपक निदेशक एसडी सिंह के निर्देशन में पात्रों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. गणेश वंदना से रूपक की शुरुआत होगी. यही एकमात्र ऐसा रूपक है जिसमें कोई भी पात्र संवाद नहीं बोलता है. मंच से संवाद बोला जाता है और पात्र केवल अभिनय करते हैं. रामवनगमन से रावण वध की लीलाओं का मंचन किया जाता है.

Ravana Dahan Will Be Held In Bareka After Two Years Ravana Of 70 Feet  Muslim Artisans Are Making Effigies - Amar Ujala Hindi News Live - बरेका  में दो साल बाद होगा

Also Read- रहने को घर नहीं फिर भी उनके लिए “अपना घर” है ठिकाना

रूपक प्रसारण मंच व्यास पर – एसडी सिंह, गायक-वीएस पाठक, गायिका-सानिया मिश्रा, सृष्टि मिश्रा व अंजली दूबे, नाल- रसूल बाबा, पैड- राज सोनी, वाचक- आलोक सिंह, कृष्ण कु.मिश्रा व आदित्य वत्स, ग्रुप लीडर-राजन श्रीवास्तव व मीना साहनी होंगे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More