ट्रंप के नस्लीय बयान पर 6 व्यापारिक नेताओं ने दिया इस्तीफा
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के श्वेत श्रेष्ठतावादियों को लेकर दिए बयान के बाद से निर्माण परिषद से व्यापार क्षेत्र के छह नेता इस्तीफा दे चुके हैं। इस क्रम में ताजा इस्तीफा अमेरिका के अग्रणी श्रमिक नेता रिचर्ड ट्रमका ने दिया है।
Also read : सुरक्षा बलों ने हिजबुल कमांडर यासीन इत्तू को मार गिराया
श्रमिक संगठन के अध्यक्ष ट्रमका ने दिया इस्तीफा
1.25 करोड़ सदस्यों वाले श्रमिक संगठन एएफएल-सीआईओ के अध्यक्ष ट्रमका ने मंगलवार को अपने इस्तीफे की घोषणा की और कहा, “मैं एक ऐसे राष्ट्रपति की परिषद का हिस्सा नहीं हो सकता, जो धर्माधता और घरेलू आतंकवाद को बर्दाश्त करता हो।एफे ने ट्रमका के हवाले से कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप का आज (मंगलवार को) दिया गया बयान केकेके और नव नाजीवादियों को लेकर कल (सोमवार को) दिए गए उनके बयान से अस्वीकारोरिक्त है।
अमेरिकन मैन्युफैक्चरिंग काउंसिल का गठन किया था ।
ट्रंप ने इसी साल जनवरी में करीब दो दर्जन सदस्यों वाली अमेरिकन मैन्युफैक्चरिंग काउंसिल का गठन किया था। इस परिषद का काम समय-समय पर बैठक कर ट्रंप को नौकरियों के सृजन को लेकर सुझाव देना था।ट्रंप ने मंगलवार को पत्रकारों से कहा था कि वर्जीनिया के चार्लोट्सविले में श्वेत श्रेष्ठतावादियों के खिलाफ रैली के दौरान हुई हिंसा के लिए ‘दोनों पक्ष’ जिम्मेदार हैं।
ट्रंप के बयान के बाद ट्रमका ने इस्तीफे दिया
एएफएल-सीआईओ की पूर्व डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ अर्थशा थीया ली ने भी इस परिषद से इस्तीफा दे दिया है।चार्लोट्सविले में शनिवार को हुई हिंसा के दौरान एक नव नाजीवादी व्यक्ति ने नस्लवाद विरोधी एक महिला की हत्या कर दी थी। घटना के बाद आए ट्रंप के बयान को लेकर चार व्यापारिक नेता पहले ही परिषद से किनारा कर चुके हैं।
ट्विटर पर लिखा …
I'm resigning from the Manufacturing Jobs Initiative because it's the right thing for me to do.
— Scott Paul (@ScottPaulAAM) August 15, 2017
अलायंस फॉर अमेरिकन मैन्युफैक्चरिंग के अध्यक्ष स्कॉट पॉल ने मंगलवार को ट्रंप की मैन्युफैक्चरिंग काउंसिल से इस्तीफा दे दिया था।इस्तीफा देते हुए स्कॉट ने ट्विटर पर लिखा था, “मेरे लिए करने वाली यह सबसे ठीक चीज है।”पॉल से पहले इंटेल के मुख्य कार्यकारी ब्रायन क्रजानिक, मर्क के अध्यक्ष केनेथ सी. फ्रेजियर और अंडर ऑर्मर के संस्थापक केविन प्लैंक ने सोमवार को मैन्युफैक्चरिंग काउंसिल से इस्तीफा दे दिया था।
ट्रंप ने कहा दोनो पक्ष बराबर के जिम्मेदार हैं
ट्रंप ने मंगलवार को कहा था, “चार्लोट्सविले में हुई नस्लीय हिंसा के लिए ‘दोनों पक्ष’ बराबर जिम्मेदार हैं। एक समूह जो खराब है, और एक दूसरा समूह है जो उनसे भी अधिक हिंसक है।”परिषद से सदस्यों के इस्तीफा देने को कमतर करते हुए ट्रंप ने कहा कि सरकार द्वारा अमेरिका के अंदर उत्पादन बढ़ाने के लिए दबाव बनाने के चलते सदस्यों ने इस्तीफा दिया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)