वाराणसी. मांडवा फाउंडेशन और एनएसएल ग्रुप ऑफ कंपनीज के संयुक्त प्रयास से आज विश्वविद्यालय प्रशासन के सहयोग से दृश्य कला संकाय के 20 मेधावी छात्र-छात्राओं को ‘मांडवा आशा प्रिया स्कॉलरशिप’ के तहत छात्रवृत्ति प्रदान की गई. प्रत्येक छात्र को 25,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी गई, जिससे उनकी शैक्षणिक और वित्तीय चुनौतियों में राहत मिलेगी.
यह छात्रवृत्ति स्नातक स्तर के प्रथम से चतुर्थ वर्ष तक के उन छात्रों के लिए है, जिन्होंने अपने-अपने वर्षों में अकादमिक उत्कृष्टता हासिल की है. चयन प्रक्रिया में आवेदकों की पारिवारिक आय को भी ध्यान में रखा गया.
समारोह के दौरान छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से दमक रहे थे. एक छात्रा ने बताया, “यह राशि मेरे लिए न केवल शिक्षा का सहारा है, बल्कि मेरे सपनों को पूरा करने का अवसर भी है.” संकाय प्रमुख प्रोफेसर उत्तम दीक्षित ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा, “यह छात्रवृत्ति आपकी मेहनत का सम्मान है और आपको भविष्य में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करेगी. हमें विश्वास है कि आप देश-विदेश में कला के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाएंगे.”
ALSO READ: संत कबीरदास निर्वाण दिवस 2025: जानें कबीर की मगहर लीला
छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं की सूची:
प्रथम वर्ष: प्रशंसिका श्री, सत्यजीत सिंह, कीर्ति सिंह, हर्ष मौर्य, सीमा कुमारी
द्वितीय वर्ष: मिस्बाह हूं निशा, विशाल पाल, आदित्य चौरसिया, अभय हलधर, रोहित शर्मा
तृतीय वर्ष: आदित्य कुमार गुप्ता, अंकित सिन्हा, आनंद रघुवंशी, इशिता सेन, कार्तिकेय पालीवाल
चतुर्थ वर्ष: दुर्गेश प्रजापति, निभा कुमारी सिंह, अनुष्का आनंद, सुयश मौर्य, पंकज मौर्या
ALSO READ: कौशल विकास योजना का मास्टर प्लान संवारेगा युवाओं का भविष्य
इस पहल से छात्रों को आर्थिक सहायता के साथ-साथ नई ऊर्जा और आत्मविश्वास भी मिला है. मांडवा फाउंडेशन और एनएसएल ग्रुप ने शिक्षा के क्षेत्र में सामाजिक उत्तरदायित्व निभाते हुए युवा प्रतिभाओं को सशक्त बनाने का अपना संकल्प दोहराया है.