वाराणसी। जैसे ही दिल्ली जीतने की खबर आई वैसे ही पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में जश्न का माहौल हो गया. महिलाओं ने जीत की खुशी अनार जलाकर और बैंड बाजा बजाकर जीत की खुशी मनाई. विशाल भारत संस्थान एवं मुस्लिम महिला फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वाधान में लमही के सुभाष भवन में जीत का जश्न मनाया गया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी गयी. मोदी के पोस्टर के साथ मोदी जिन्दाबाद के नारे लगाए.
इस अवसर पर विशाल भारत संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजीव श्रीगुरुजी ने कहा कि अर्बन नक्सलियों ने दिल्ली में अराजकता पैदा कर रखा था. रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को बसाने वाले और पूर्वांचल के लोगों को बाहरी बताने वालों को दिल्ली की जनता ने सबक सिखाया है. मोदी के कार्यों और नीतियों पर भरोसा कर दिल्ली वालों ने देश को बचाने का काम किया है. कभी नेताजी सुभाष ने दिल्ली चलो का नारा दिया था, तब अंग्रेजों से मुक्ति चाहिए थी, इस बार मोदी ने दिल्ली जीतो का नारा देकर अर्बन नक्सलियों, रोहिंग्या समर्थकों और बांग्लादेशियों के समर्थकों से दिल्ली को खाली करा लिया. यह भारत की जीत है. इस अवसर पर डॉ. नजमा परवीन, डॉ. अर्चना भारतवंशी, खुर्शीदा बानो, इली भारतवंशी, खुशी रमन, उजाला, दक्षिता भारतवंशी, शिखा, सरोज ने जीत के प्रदर्शन में भाग लिया.
मिठाई खिलाकर दी जीत की बधाई, निकाला जुलूस
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल के नेतृत्व में वाराणसी के कोदई चौकी पर कार्यकर्ताओं ने भव्य जश्न मनाया. इस अवसर पर ढोल-नगाड़ों की धुन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नृत्य किया, एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और जमकर जश्न मनाया. कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कटआउट एवं चित्रों के साथ बधाइयां देते हुए एक भव्य विजय जुलूस निकाला, जो कोदई चौकी से शुरू होकर गोदौलिया चौराहे तक पहुंचा. रास्ते भर भाजपा कार्यकर्ताओं ने “भारत माता की जय”, “मोदी-योगी जिंदाबाद” और “भाजपा जिंदाबाद” के नारों के साथ जीत का उत्सव मनाया.
यह जीत विचारधारा की जीत
इस मौके पर भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल,व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सोमनाथ विश्वकर्मा ने कहा,की “दिल्ली की जनता ने भाजपा की विचारधारा को स्वीकार करते हुए मोदी जी की नीति और रीति को पसंद किया है. यह जीत विचारधारा की जीत है. जनता दिल्ली में भाजपा की सरकार चाहती थी और उन्होंने डबल इंजन की सरकार बनाने का मार्ग प्रशस्त कर दिया है.” कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने गुलाल उड़ाकर और मिठाइयां बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया.
यह भी पढ़ें: उपचुनाव के वोटों की गिनती जारी, किसके कब्जे में होगा मिल्कीपुर
उपस्थित नेताओं ने कहा कि दिल्ली की जनता ने भाजपा की नीति और विकास कार्यों पर भरोसा जताया है, जिससे पूरे देश में पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल और बढ़ा है. इस जश्न में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए, जिनमें प्रमुख रूप से डॉ. सोहनलाल आर्य, पार्षद विजय द्विवेदी, ओम प्रकाश यादव बाबू, धीरेन्द्र शर्मा, विनोद यादव, आदित्य गोयनका, शंकर जायसवाल, कन्हैया लाल सेठ, आलोक श्रीवास्तव, प्रदीप जायसवाल, अखिल वर्मा, सीता साहू, गोपाल,दीपू चौरसिया, निर्मल मिश्रा, धर्म चंद्र,अजीत जायसवाल, प्रकाश, अमित, बाबूलाल मौर्या, मास्टर साहब, संजय खन्ना,कमल शर्मा, मंगलेश जायसवाल आदि उपस्थित रहे.