19 बसपाइयों के खिलाफ गैर जमानती वारंट, मायावती की मूर्ति क्षतिग्रस्त होने पर किया था बवाल

0

उत्तर प्रदेश में सपा के कद्दावर नेता और रामपुर से सांसद आजम खान पर क़ानूनी कार्रवाई चल रही हैं, वहीं अगला नंबर बसपाईयों का है।

पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की मूर्ति तोड़ने को लेकर बसपाइयों द्वारा किये गये बवाल के मामले में अब कानूनी प्रक्रिया तेज हो गयी है। मामले में 13 बसपाइयों की गिरफ्तारी को लेकर कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है।

19 बसपा नेताओं पर केस दर्ज-

मामला साल 2012 है जब पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की यूपी के लखनऊ में प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने के विरोध में फर्रुखाबाद में आंबेडकर तिराहा फतेहगढ़ के पास बसपाइयों ने जाम लगा दिया था और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था। इस मामले में बसपा नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

इनके खिलाफ दर्ज कराई थी रिपोर्ट-

बता दें कि तत्कालीन फतेहगढ़ कोतवाल रूम सिंह यादव ने बसपा नेताओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। विवेचक ने जांच कर पूर्व बसपा जिलाध्यक्ष मोहल्ला नौलक्खा निवासी अजय भारती, वनखड़िया निवासी अमित गौतम, नगला प्रीतम निवासी सतीश जाटव के पुत्र अनुराग, नाला मछरट्टा निवासी देवेश त्रिपाठी, भोलेपुर निवासी राकेश राठौर, जहानगंज निवासी अजीत सुमन, आवास विकास कालोनी निवासी प्रमोद दिवाकर, पुलमंडी निवासी नरेंद्र जाटव, नगलादीना निवासी हरिओम पाल, हैवतपुर गढ़िया निवासी ब्रह्मशरण, अंडियाना निवासी राजीव चतुर्वेदी, कठेरियन नगला बुढ़नामऊ निवासी जगदीश गौतम, वनखड़िया निवासी रामानंद प्रजापति, बसपा जिला प्रभारी रामनरेश गौतम, आवास विकास कालोनी निवासी शैतान सिंह शाक्य की पत्नी सरिता शाक्य, नरकसा निवासी संजय आनंद, बारामई चकरपट्टी नवाबगंज निवासी पूर्व बसपा जिलाध्यक्ष सुभाष गौतम, पुलमंडी निवासी रामरतन व एक वकील के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया था।

गैर जमानती वारंट जारी-

इन सभी आरोपियों को कोर्ट में समन के माध्यम से तलब किया गया था। लेकिन कोर्ट में उपस्थित न होने पर अदालत में उपस्थित न होने पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने पूर्व बसपा जिलाध्यक्ष समेत 19 बसपा नेताओं के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है।

यह भी पढ़ें: भीड़ हिंसा का संबंध किसी दल विशेष से नहीं : सरकार

यह भी पढ़ें: गूगल सर्च में टॉप पर सीएम योगी, पीछे छूटे बाकी नेता

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More