उत्तर प्रदेश में समाज की सेवा में तत्पर रहने वाले 18 पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया गया है। बता दें कि इन तबादलों (transferred) की सूची डीजीपी कार्यालय की ओर से जारी की गयी है, जिनमें पूरे प्रदेश भर में अलग-अलग जिलों में तैनात निरीक्षक नागरिक पुलिसकर्मियों का नाम शामिल किया गया है। उम्मीद है कि इस फेरबदल से जिले की कानून व्यवस्था में बड़ा बदलाव आयेगा।
तबादलों के जारी हुए निर्देश
इस संबंध में उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक मुख्यालय की ओर से आदेश जारी किया गया है। इन तबादलों (transferred) की जानकारी देते हुए कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि ये तबादले कानून को अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए किये गये हैं।
Also Read : पुलिसकर्मियों पर गिरी डीजीपी की गाज, हुआ ट्रांसफर
इसलिए किया गया ट्रांसफर
कानून व्यवस्था को और भी मजबूत करने के लिए ये बड़ा कदम उठाया गया है और उम्मीद की जा रही है कि इस तबादले से जिले की अपराधिक घटनाओं को रोका जा सकेगा और अपराधियों पर भी कानून का शिकंजा कसा जा सकेगा।
योगी राज में तबादलों का दौर जारी
योगी सरकार में अपराध की समस्या पर लगाम लगाने के लिए पुलिस महकमें में लगातार तबादलों का दौर जारी है।