वाराणसी सहित 17 शहरों में कूड़े से बनेगा क्रूड ऑयल : बीजेपी

0

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ल ने बुधवार को कहा कि किसी भी देश की तरक्की ऊर्जा स्रोतों एवं पेट्रोलियम उत्पादों में आत्मनिर्भर होने से होती है। यह पहली बार है कि वाराणसी (Varanasi) सहित 17 शहरों में कूड़े से क्रूड ऑयल तैयार किया जाएगा।
संक्रामक बीमारियों से भी लड़ाई में मुक्ति
मनीष ने कहा कि वाराणसी में साढ़े 3 हजार करोड़ रुपए की लागत से इंटीग्रेटेड ऑयल रिफाईनरी एवं वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट बनाए जाने से पूर्वांचल में क्रांति आएगी। समुचित कूड़ा प्रबंधन तंत्र विकसित होने से जहाँ एक ओर तमाम संक्रामक बीमारियों से भी लड़ाई में मुक्ति मिलेगी वहीं दूसरी ओर पर्यावरण सुरक्षा, शहरों की सफाई में भी मदद होगी।
ALSO READ : हिंसा के बीच उत्‍तर प्रदेश के निकाय चुनाव सम्‍पन्‍न
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा कांडला से गोरखपुर तक 700 करोड़ की लागत से गैस पाइपलाइन बनाने जा रही है। इससे पूर्वांचल में न केवल सामाजिक और आर्थिक बदलाव आएगा, बल्कि आजीविका के लिए पूर्वांचल और बिहार से नौजवानों का पलायन भी रुकेगा।
गरीब महिलाओं को धुएं से छुटकारा
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि 1 मई 2016 को बलिया से शुरू हुई उज्ज्वला योजना में करोड़ों लोगों को लाभ हुआ। गरीब महिलाओं को धुएं से छुटकारा मिला। उज्जवला योजना समाज में एक बड़ा बदलाव लाई। इस योजना के तहत पिछले 19 महीने में 3 करोड़ से अधिक कनेक्शन दिए गए हैं। इनमें से 42 फीसदी कनेक्शन वंचितों को दिए गए हैं।
मनीष शुक्ल ने कहा कि आने वाले दिनों में यूपी में एक भी गरीब का घर ऐसा नहीं होगा, जहां केन्द्र एवं यूपी सरकार मिलकर स्वच्छ ईंधन ना पहुंचा दें। गैस की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए वितरकों का नेटवर्क बढ़ाया जा रहा है। केंद्र सरकार देश में 1 लाख से अधिक एलपीजी पंचायतें शुरू करेगी।
(साभार- न्यूज-18)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More