UP विधानसभा उपचुनाव: 11 सीटों पर 109 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला

0

17 राज्यों में लोकसभा की दो और विधानसभा की 51 सीटों के उपचुनाव के लिए भी मतदान हो रहा है।

विधानसभा उपचुनाव में उत्तर प्रदेश की सबसे ज्‍यादा 11 सीटें हैं।

यहां मतदान ठीक सात बजे शुरू हो गया था।

बड़ी संख्या में पहुंच रहे मतदाता-

जैसा की आमतौर पर कहते हैं उपचुनाव में लोगों की रूचि ज्‍यादा नहीं होती है, लेकिन इसके उलट बड़ी संख्‍या में लोग वोट डालने के लिए पहुंचे।

खासतौर पर पहली बार मतदाता बने युवाओं में काफी जोश है और वोट डालने के बाद उनमें कुछ मतदान केंद्रों के बाहर सेल्‍फी भी ली।

माहौल उत्‍साह से भरा हुआ है, शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है और वोटरों के लिए टेंट, पीने का पानी और कुर्सियों का इंतजाम है।

यहां तक की बुथों को फुलों और गुब्‍बारों से भी सजाया गया है।

महाराष्‍ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव-

महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा के लिए मतदान हो रहा है।

महाराष्‍ट्र की 288 और हरियाणा में 90 सीटों के लिए वोटिंग जारी है।

शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे।

महाराष्‍ट्र की 288 सीटों के लिए 235 महिलाओं सहित तीन हजार 237 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

हरियाणा 104 महिलाओं सहित एक हजार 169 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

यह भी पढ़ें: उपचुनाव : बीजेपी ने 13 राज्यों में 32 उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा में उपचुनाव का ऐलान

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More