उपचुनाव : बीजेपी ने 13 राज्यों में 32 उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी

0

21 अक्टूबर को होने वाले उप चुनावों के लिए बीजेपी ने 13 राज्यों में अपनी पार्टी के 32 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। पार्टी की ओर से  असम की चार, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्‍य प्रदेश, मेघालय, तेलंगाना और राजस्‍थान की एक-एक, हिमाचल, सिक्किम और पंजाब की दो-दो, केरल की पांच, और यूपी की 10 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है।

यूपी में 11 सीटों पर नाम की हुई घोषणा 

बात दें कि हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला से विशाल नेहरिया और पच्‍छाद से रीना कश्‍यप को टिकट दिया गया है। वहीं उत्‍‍तर प्रदेश की लखनऊ कैंट सीट से अनुभवी सुरेश तिवारी को प्रत्याशी बनाया है। यूपी में 11 सीटों पर होने वाले उप चुनाव में पार्टी ने प्रतापगढ़ से प्रत्याशी नहीं घोषित किया है।

प्रतापगढ़ की सीट को बीजेपी की तरफ से अपने सहयोगी दल अपना दल (एस) के लिए छोड़ने की आशंका जताई जा रही है। आपको बताते चलें कि अम्बेडकरनगर के जलालपुर से राजेश सिंह, कानपुर के गोविंनगर से सुरेंद्र मैथानी को टिकट मिला है।

यह भी पढ़ें : उन्नाव रेप कांड : कोर्ट ने एपल कंपनी से मांगी कुलदीप सेंगर की लोकेशन

कहां से कौन बना उम्मीदवार 

वहीं घोसी विधानसभा से विजय राजभर, बाराबंकी के जैदपुर (सुरक्षित) से अम्बरीश रावत, बांदा के मानिकपुर से आनंद शुक्ला, अलीगढ़ की इगलास (सुरक्षित) से राजकुमार सहयोगी, रामपुर की रामपुर सदर से भारत भूषण गुप्ता और सहारनपुर के गंगोह से कीरत सिंह को उम्‍मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में उतारा गया है।

आपको बता दें कि बीते 27 सितंबर को छत्तीसगढ़, केरल, त्रिपुरा और उत्तर प्रदेश में चार विधानसभा सीटों के लिए हुए उप चुनावों के नतीजे आए थे। इनमें हमीरपुर विधानसभा सीट पर भाजपा ने बड़ी जीत दर्ज की थी।

निर्वाचन आयोग ने लिया फैसला 

निर्वाचन आयोग ने कर्नाटक में विधानसभा की 15 सीटों पर उपचुनाव के लिए नई तारीखों की घोषणा करते हुये 21 अक्तूबर के स्थान पर अब 5 दिसंबर को मतदान कराने का फैसला किया है। गौर करने वाली बात यह है कि राज्‍य के अयोग्‍य करार दिए गए विधायकों ने उप चुनावों में उम्‍मीदवार के तौर पर किस्‍मत आजमाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More