बजट की राशि खर्च नहीं कर पाई बिहार सरकार: कैग रिपोर्ट
पटना। नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) ने बिहार के वित्तीय वर्ष 2014-15 की समाप्ति पर अपनी वार्षिक रिपोर्ट जारी की है। कैग की रिपोर्ट ने नीतीश सरकार के वित्तीय प्रबंधन की पोल खोल दी है। केंद्र सरकार से बार-बार पैसे मांग रही राज्य सरकार अपने बजट का पैसा खर्च नहीं कर पा रही है। इस रिपोर्ट के अनुसार बिहार सरकार वित्त वर्ष 2014-15 के दौरान निर्धारित बजट की रकम खर्च नहीं कर पाई है।
2014-15 के कुल बजट 1,40,022.00 करोड़ में सरकार ने 43,925.00 करोड़ रुपये की बचत की है। कैग की रिपोर्ट के मुताबिक सरकार ने बजट खर्च से ज्यादा का बना लिया था। जिसमें से 27,334.00 करोड़ सरकार ने वापस कर दिये हैं। सरकार ने 22,740.00 करोड़ 31 मार्च 2015 वित्तीय वर्ष की आखिरी तारीख को वापस किए थे।
रिपोर्ट के अनुसार विभिन्न योजनाओं के तहत बड़ी बचत से राज्य का विकास कार्य प्रभावित हो सकता है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पिछले पांच सालों में करीब 10 विभागों में नियमित रूप से बचत देखी गई है।