टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम इस तीन मैचों की सीरीज में अब 2-0 से आगे हो गई है। रोहित शर्मा के कप्तान बनते ही टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन किया है। दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव करते हुए मोहम्मद सिराज की जगह हर्षल पटेल को मौका दिया था। इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने एक ऐसे बेहतरीन खिलाड़ी को लगातार दूसरे मैच में बाहर रखा, जिसने कई मुश्किल मैचों में टीम इंडिया को सफलता दिलाई है।
धमाकेदार फॉर्म के बावजूद नहीं बना पाए टीम में जगह:
भारत के नए कप्तान रोहित शर्मा ने लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को लगातार दूसरे मैच में प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा। रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल को मौका मिला जबकि लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल अंतिम एकादश में जगह नहीं बना पाए। भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को विराट कोहली के बेहद खास खिलाड़ियों में गिना जाता है। चहल अपनी धमाकेदार फॉर्म के बावजूद टीम में जगह नहीं बना पाए।
आईपीएल 2021 में किया शानदार प्रदर्शन:
अपने दम पर आरसीबी को प्लेऑफ में ले जाने वाले भारत के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने आईपीएल 2021 में घातक फॉर्म दिखाई थी। चहल ने आईपीएल 2021 के 15 मैचों में 18 विकेट लिए थे। युजवेंद्र चहल जब अपनी फॉर्म में हो तो उनकी गेंदों को खेलना बड़े से बड़े बल्लेबाजों के लिए भी आसान नहीं होता है। चहल की धीमी गति पर विकेट लेने की कला से हर कोई वाकिफ हैं।
टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने पर बयां किया दर्द:
पिछले चार सालों से सीमित ओवर क्रिकेट में टीम इंडिया का अहम हिस्सा रहे युजवेंद्र चहल को टी20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर करने पर क्रिकेट बिरादरी ने हैरानी जताई थी। हाल ही में चहल ने टी-20 वर्ल्ड कप से ड्राप होने पर था कि मुझे पिछले चार साल से भारतीय टीम से ड्राप नहीं किया गया था, लेकिन अचानक से इतने बड़े इवेंट से मुझे ड्राप कर दिया गया, जो मुझे काफी बुरा लगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान मेरी पत्नी और मेरे परिवार ने काफी प्रोत्साहित किया मुझे।
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: रोहित शर्मा की कप्तानी में चमका ये खिलाड़ी, विराट कोहली नहीं देते थे मौका
यह भी पढ़ें: ICC ने चुनी टीम ऑफ द टूर्नामेंट, एक भी भारतीय को नहीं दी जगह, इस पाकिस्तानी खिलाड़ी को बनाया कप्तान
(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)