National News: दिल्ली मेट्रो के एक स्टेशन से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक समुदाय के कुछ युवकों ने मेट्रो स्टेशन पर जमकर उत्पात किया. दरअसल, सैकड़ों की संख्या में मौजूद इन बेखौफ युवकों ने बिना टिकट लिए ही मेट्रो स्टेशन के गेट (एएफसी) जिसे आटोमेटिक फेयर कलेक्शन कहते हैं. इस गेट को सीधा फांदकर स्टेशन से बाहर निकल पड़े.
यह भी पढ़ें: Road Accident: बस और बोलेरो की भिड़ंत, महाकुंभ आ रहे 10 श्रद्धालुओं की मौत
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा. जिसने भी इस वायरल वीडियो को देखा दंग रह गया. फिर क्या इनके कारनामों के चलते मेट्रो स्टेशन की सुरक्षा-व्यवस्था पर एक बड़ा सवाल उठने लगा. जहां कुछ आम जनता ने ये तक कह दिया कि मेट्रो स्टेशन की सुरक्षा ध्वस्त होती दिख रही है. मानों इस स्टेशन का कोई मालिक न हो, जो इसकी सुरक्षा कर सके.
युवकों की दबंगई देख DMRC आगबबूला
इन बातों से आगबबूला हुए DMRC (दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन) ने इस घटना को गंभीरता से लिया, और अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, ये घटना बीते 13 फरवरी 2025 को मजेंटा लाइन पर जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन की है. वजह ये थी कि, मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ अचानक से इतनी बढ़ गई कि उन्हें बाहर निकलने के लिए मुश्किल होने लगी, जिसके चलते ये युवक गलत तरीके से एएफसी गेट (AFC Gate) को पार कर गये.
सुरक्षा कर्मियों ने की युवकों को रोकने की कोशिश
हालांकि, मेट्रो स्टेशन पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने इन्हें रोकने की काफी कोशिश की, लेकिन भीड़-भाड़ की स्थिति के चलते इस प्रकार की घटना घटी है. जो भीड़ बढ़ने के कारण कुछ यात्रियों की ये क्षणिक प्रतिक्रिया थी. फिलहाल, DMRC प्रशासन के बयानों के बाद भी इस मामले को लेकर आम जनता ने इन युवकों के खिलाफ प्रशासन से कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की हैं. क्योंकि जनता का कहना है कि इन लड़कों ने नियम-कानूनों का उल्लंघन किया है.