Road Accident: यूपी मे दुर्घटनाओं का सिलसिला कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इसी क्रम में प्रयागराज-मीरजापुर हाईवे से सटे मेजा क्षेत्र के अंतर्गत मनु इलाके में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. तो वहीं 19 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का जायजा लिया और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही शवों को कब्जे में लेते हुए पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसी के साथ ही पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.
प्रयागराज में हुए दर्दनाक हादसे से कोहराम
वहीं मामले की जांच-पड़ताल में जुटे डीसीपी विवेक चंद्र यादव ने बताया कि, बोलेरो में सवार होकर सभी श्रद्दालु महाकुंभ के संगम में स्नान करने के लिए छत्तीसगढ़ कोरबा से प्रयागराज की ओर आ रहे थे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार मध्य प्रदेश की बस श्रद्दालुओं को संगम स्नान कराकर वापस मीरजापुर की ओर ले जा रही थी, इसी दौरान मेजा थाना क्षेत्र के मनु पूरा पेट्रोल पंप के सामने बोलेरो और सवारियों से भरी बस की आपस में जोरदार टक्कर हो गई. इसी के चलते एक बड़ा हादसा हो गया. इस दर्दनाक हादसे को देख आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गैस कटर का इस्तेमाल की मदद से बोलेरो में बुरी तरह से फंसे सभी शवों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला.
आधार कार्ड के जरिए दो शवों की हुई पहचान
दुर्घटना मामले पर पुलिस का ये भी कहना है कि दोनों वाहनों के बीच टक्कर इतना भयंकर थी कि वाहनों के परखच्चे उड़ गये. वहीं इस हादसे में जिन 10 लोगों की जान गई है, उनमें से सिर्फ दो शवों की पहचान एक बैग में मिले आधार कार्ड से हुई है. जहां एक का नाम ईश्वरी प्रसाद जायसवाल और सोमनाथ दरीं, जमनीपाली कोरबा, छत्तीसगढ़ का निवासी बताया जा रहा है. हालांकि. बाकी बचे मृतकों की पहचान करने के लिए पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.