तीन साल बाद फिर उड़ा दुनिया का सबसे बड़ा पैसेंजर विमान Airbus A380

दुनिया का सबसे बड़ा पैसेंजर विमान Airbus A380

दुनिया का सबसे बड़ा पैसेंजर विमान Airbus A380 एक बार फिर चर्चा में है, लेकिन इस बार यात्रियों को ले जाने के लिए नहीं, बल्कि एविएशन की भविष्य की तकनीकों की टेस्टिंग के लिए.
14 मार्च 2025 को Airbus A380 प्रोटोटाइप F-WWOW ने तीन साल जमीन पर खड़ा रहने के बाद फिर से उड़ान भरी. F-WWOW वही विमान है जिसने 27 अप्रैल 2005 को A380 की पहली ऐतिहासिक उड़ान भरी थी.
अब यह विमान हाइड्रोजन परीक्षण योजना के रद्द होने के बाद दोबारा टेस्टिंग मिशन पर लौट आया है. इसे एयरबस द्वारा नई तकनीकों के परीक्षण के लिए दोबारा इस्तेमाल में लाया जा रहा है, ताकि A380 बेड़े को भविष्य में और अधिक सुरक्षित और विश्वसनीय बनाया जा सके.

हाइड्रोजन इंजन टेस्टिंग का टला प्लान 

पहले प्लान था कि इसे Airbus के ZEROe (Zero Emission) कार्यक्रम का हिस्सा बनाकर इसमें हाइड्रोजन से चलने वाला इंजन लगाया जाएगा. इसके लिए विमान में चार क्रायोजेनिक हाइड्रोजन टैंक और एक संशोधित GE पासपोर्ट इंजन भी लगाया गया था. एयरबस का लक्ष्य था कि 2035 तक हाइड्रोजन से उड़ने वाला पहला कमर्शियल विमान मार्केट में लाया जाए, लेकिन फरवरी 2025 में Airbus ने इस प्रोजेक्ट को टालते हुए A380 पर हाइड्रोजन इंजन की टेस्टिंग का प्लान रद्द कर दिया. इसके बाद यह विमान दूसरे टेस्टिंग मिशन के लिए फ्री हो गया.

ALSO READ: अमेरिका: पहला ऐसा देश, जिसके पास होगा 6वीं पीढ़ी का फाइटर जेट, जानिए इसकी खतरनाक खुबियां

क्या है इस विमान की खासियत?

F-WWOW नाम का यह विमान A380-841 मॉडल है और इसे एयरबस का टेस्टबेड (परीक्षण विमान) माना जाता है. A380 अब तक का सबसे बड़ा और सबसे ज्यादा स्पेस वाला पैसेंजर एयरक्राफ्ट रहा है, लेकिन डबल-डेक और चार इंजन वाला यह जंबो विमान अपने समय से थोड़ा आगे था. प्रतिस्पर्धा में आने वाले ट्विन-जेट Boeing 777 जैसे विमानों के चलते A380 का प्रोडक्शन 2021 में बंद कर दिया गया.

पहले कर चुका है टेस्टिंग

इस विमान ने साल 2012 में Airbus A350 के लिए बने Rolls-Royce Trent XWB इंजन की टेस्टिंग की थी. फिर 2015 में इसी विमान पर उसी इंजन का अधिक पावरफुल वर्जन Trent XWB-97 भी टेस्ट किया गया.

अब क्या करेगा F-WWOW?

अब F-WWOW फिर से उड़ान भरकर A380 के मौजूदा विमानों की अपग्रेड तकनीकों की टेस्टिंग करेगा. इससे यह सुनिश्चित किया जाएगा कि जो एयरलाइंस A380 चला रही हैं, उनके पास सुरक्षित, बेहतर और लंबे समय तक ऑपरेशनल रखने का विकल्प हो.
हालांकि A380 का उत्पादन अब नहीं हो रहा, लेकिन एमिरेट्स जैसी एयरलाइंस अभी भी इसे बड़े रूट्स पर चला रही हैं. यात्रियों की बढ़ती संख्या के चलते बड़े विमानों की मांग फिर से बढ़ रही है. ऐसे में एयरबस A380 को अपग्रेड कर भविष्य की जरूरतों के अनुसार तैयार करने में जुटा है.