युवा राष्ट्रीय लोकदल ने शुरू किया सेल्फी विद गड्ढा अभियान

0

युवा राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहित अग्रवाल ने बताया कि राष्ट्रीय लोकदल द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम सेल्फी विद गड्ढा के प्रदेशभर से खराब रोडों की तस्वीरें निरंतर आ रही हैं। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने​ अपील किया कि प्रदेश भर की खराब रोडों की तस्वीर भेजी। क्योंकि प्रदेश भर की खराब रोडों की वजह से निरंतर एक्सीडेंट की घटनाएं बढ रही हैं।

आमजनमानस को समस्या हो रही है। वहीं, सरकार दावा कर रही है कि प्रदेश को गडढामुक्त किया जा चुका है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जयंत चौधरी विगत कुछ माह पहले लखनऊ आये थे। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से कहा था कि प्रदेश की जनता की समस्या को तस्वीरों के माध्यम से सरकार तक पहुंचाने का कार्य करें जिसके लिए उन्होंने ट्वीटर हैण्डल swgaddha की शुरूआत की थी। इसके माध्यम से पता चला था कि प्रदेशभर की प्रमुख रोडों पर गड्ढों की बड़ी समस्या है।

ये भी पढ़ें: हर्षवर्धन कपूर ने गुदवाया बहनों के नाम का टैटू, यूजर्स बोले – भाई हो तो ऐसा

उन्होंने कहा कि सरकार आजतक सिर्फ कागजी कार्यवाही में गडढों तक भर्ती रही और सरकार का ध्यान इस समस्या पर नहीं है। वहीं, रोहित अग्रवाल ने कहा कि 1 सितम्बर से सरकार ने नया मोटर व्हीकल बनाकर आमजनमानस से लूट की शुरूआत कर दी है। विभिन्न चैराहों पर पुलिस द्वारा निरंतर जनता को परेशान किया जा रहा है और छोटी छोटी गलती पर भारी जुर्माना लगाया जा रहा है। जिससे जनता में आक्रोश है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More