” सिर्फ मौत पर ही मिलेगी छुट्टी ” संवेदनहीन बॉस की चौंका देने वाला रिप्लाई, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
यदि आप भी टॉक्सिक बॉस से परेशान हैं और उसे दिन रात गाली देने पर मजबूर हैं तो इस समस्या से आप अकेले नहीं जूझ रहे हैं बल्कि आपके जैसे कई हैं. इनमें से कुछ तो ऐसे हैं जो आपसे ज्यादा झेल रहे हैं. इस बात का गवाह है इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल होता एक कर्मचारी और बॉस के बीच की वार्तालाप का स्क्रीनशॉट, जिसमें बॉस का मानवताहीन रवैय्या हर किसी को चौंका रहा है. इसके साथ ही इसको लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है. यूजर भड़क गए हैं और खरी-खोटी कहते नहीं थक रहे हैं.
दरअसल, जॉब के लिए जाते समय रास्ते में एक कर्मचारी का एक्सीडेंट हो गया था. इसके बाद उसने कार एक्सीडेंट की तस्वीर अपने बॉस को भेजी और ऑफिस न आ पाने की बात कही. इसपर बॉस ने ऐसा रिप्लाई दिया कि हर कोई हैरान रह गया है. इसमें छुट्टी देने से इंकार करने के साथ ही बॉस ने लिखा कि, ”परिवार में मौत के अलावा कोई बहाना नहीं चलेगा .” आइए जानते हैं क्या पूरा मामला ?
बॉस का सामने आया मानवताविहीन रवैया
दरअसल, एक्स पर @kirawontmiss नामक एक्स हैंडल से एक किस्सा साझा किया गया है. इसमें बताया गया है कि ऑफिस के रास्ते में एक कर्मचारी का रोड का एक्सीडेट हो गया था. इसके बाद जब कर्मचारी ने देर होने की बात की जानकारी देने के लिए अपनी टूटी कार की तस्वीर अपने बॉस को भेजी थी. फोटो देखकर गंभीर दुर्घटना की जानकारी मिल रही है. हालांकि, इसको देखकर भी जो बॉस ने रिप्लाई दिया है, उसे देखकर यूजर भड़क गए हैं. इसका कारण रहा कि व्यक्ति के मैनेजर ने इस तस्वीर को देखने के बाद भी चिंता जाहिर करने की बजाय कर्मचारी से कुछ ऐसा कहा की हर कोई हैरान रह गया है.
”सिर्फ मौत पर ही मिलेगी छुट्टी”
मैनजर ने कर्मचारी को रिप्लाई में कहा है कि, ”मुझे बताते रहो कि तुम किस समय ऑफिस पहुंच रहे हो. एक दिन बाद कोई जवाब न मिलने पर मैनेजर ने एक और मैसेज भेजा. यह समझ में आता है कि तुम लेट क्यों हुए, लेकिन परिवार में किसी की मौत के अलावा अगर तुम ऑफिस नहीं आते हो तो उसे कंपनी माफ नहीं करेगी.”
Also Read: महाराष्ट्र: बडा भाई बनी कांग्रेस, सीट शेयरिंग पर बनी बात…
भड़क गए यूजर
इस पोस्ट के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स बुरी तरह भड़क गए. एक यूजर ने लिखा- “मैं ऐसे बॉस के साथ काम करने की बजाय कोई नई नौकरी तलाश करूंगा.” वहीं एक यूजर ने कहा- इस तरह के मैनेजर मुझे भी डराते हैं ?” वहीं एक ने इसके उलट अच्छा अनुभव साझा करते हुए लिखा- मेरे बॉस ने मुझे ऑफिस आवर्स के दौरान घर जाने की अनुमति दे दी ताकि मैं एक बिल्ली को गोद ले सकूं. आपको बता दें कि हाल ही में महाराष्ट्र के पुणे में एक सीए टॉपर की आत्महत्या ने झकझोर कर रख दिया था, जिसमें उसने मल्टीनेशनल कंपनी में काम के दबाव में मौत को गले लगा लिया था.