योगी के कानों का कुंडल 20 ग्राम सोना तो माला…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सम्पत्ति का ब्यौरा दिया। सीएम हमेशा कान में कुंडल पहनते है। सीएम योगी 20 ग्राम सोने के कुंडल और सौ ग्राम सोने से मढ़ी हुई रूद्राक्ष का माला पहनते है। इसके अलावा अचल संपत्ति नहीं है।
आदित्यनाथ के पास कोई अचल संपत्ति नहीं
विधान परिषद का सदस्य निर्वाचित होने के बाद योगी लगातार तीसरे बतौर एमएलसी सीएम होंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री रह चुके अखिलेश यादव और मायावती विधान परिषद के ही सदस्य थे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के पास कोई अचल संपत्ति नहीं है।
read more : ‘शिक्षक दिवस’ पर प्रधानाध्यापकों का हुआ ‘सम्मान’
18 लाख से ज्यादा का आयकर बकाएदारी का मामला…
उसके पास केवल 95 लाख रुपये की चल संपत्ति है। वह बीस ग्राम सोने के कुंडल और सौ ग्राम सोने से मढ़ी रुद्राक्ष की माला पहनते हैं। उनके दोनों डीप्टी सीएम करोड़पति हैं। केशव मौर्य के पास 5.85 करोड़ की चल-अचल संपत्ति हैं, वहीं डॉ. दिनेश शर्मा के पास 2.69 करोड़ की संपत्ति हैं। पेट्रोल पंप सहित कई फर्मों में निदेशक और साझीदार केशव मौर्य पर 2.23 करोड़ रुपये का कर्ज भी है। उन पर 18 लाख से ज्यादा का आयकर बकाएदारी का मामला ट्रिब्यूनल इलाहाबाद में विचाराधीन है।
read more : ‘रामगंगा’ की सेहत सुधारने में जुटीं गांव की ‘बेटियां’
मोहसिन रजा के पास भी करोड़ों की संपत्ति
प्रदेश के परिवहन मंत्री के पास कोई वाहन नहीं है, तो डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के पास मारुति 800 है। सीएम योगी सहित उनके मंत्रिमंडल के चारों सहयोगियों ने नामांकन के दौरान शपथ पत्र के साथ मंगलवार को अपनी संपत्तियों का ब्योरा दिया।विधान परिषद उपचुनाव के नामांकन में दिया संपत्तियों का ब्योरा, दोनों डिप्टी सीएम करोड़पति, स्वतंत्र देव और मोहसिन रजा के पास भी करोड़ों की संपत्ति है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)