‘चलते चलते रुक गयी’ लखनऊ मेट्रो, यात्रियों को उतारा

0

पहले दिन ही लखनऊ मेट्रो चलते चलते रुक गयी और यात्रियों को मेट्रो से उतारना पड़ा। आम लोगो के लिए आज से चली लखनऊ मेट्रो पहले दिन ही तकनीकि खराबी के कारण चलते चलते रूक गई। मेट्रो दुर्गापुरी और मवईया के बीच मेट्रो में खराबी आ गई, जहां से पैसेंजर्स को निकाला जा रहा है।बाकी चारों मेट्रो ऑपरेशनल हैं।

read more :  ‘शिक्षक दिवस’ पर प्रधानाध्यापकों का हुआ ‘सम्मान’

मेट्रो 20 मिनट के लिए आलमबाग में रूकी

खराबी के कारण मेट्रो 20 मिनट के लिए आलमबाग में फंस गई। बुधवार को मेट्रो आम जनता के लिए सुबह 6 बजे ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग के लिए चली। एक दिन पहले मंगलवार को ही सीएम योगी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और राज्यपाल राम नाइक ने मेट्रो की शुरुआत की।

read more :  ‘रामगंगा’ की सेहत सुधारने में जुटीं गांव की ‘बेटियां’

राज्य में एक ही यूपी मेट्रो कॉपरेशन की शुरुआत

उद्घाटन के दौरान सीएम ने कहा कि समय पर योजना का पूरा होना काफी बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि लोगों को इसमें सफर करने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा, बुधवार से ही लोगों को इसका लाभ मिलेगा। योगी ने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश के कई शहरों में मेट्रो चलवाने की योजना पर काम कर रही है। अब अलग-अलग मेट्रो कॉर्पोरेशन के तहत काम ना होकर बल्कि राज्य में एक ही यूपी मेट्रो कॉपरेशन की शुरुआत करेंगे।

read more :  योगी के कानों का कुंडल 20 ग्राम सोना तो माला…

पूर्व सीएम का था लखनऊ मेट्रो का सपना

मैं चाहूंगा कि श्रीधरनजी उस कॉर्पोरेशन के प्रधान सलाहकार बनें। लखनऊ मेट्रो कई वजहों से चर्चा में है, एक वजह सियासी है तो दूसरी देश के सबसे शानदार मेट्रो रेल होना भी एक वजह है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इस मेट्रो रेल को अपने ड्रीम प्रोजेक्ट में रखते थे। यही वजह है कि मेट्रो के शिलान्यास से लेकर मेट्रो के बनने तक के हर सफर में वह साथ रहे, लेकिन चुनाव हार गए तो इसका उद्घाटन नहीं कर सके।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More