योगी सरकार का अब अपराध के खिलाफ बड़ा एक्शन, 1 क्लिक में होगा पूरा ब्यौरा…
योगी आदित्यनाथ सरकार प्रदेश के लिए लगातार ताबड़तोड़ फैसले ले रही हैं. जीरो टॉलरेंस नीति के तहत अपराध और अपराधियों की कमर तोड़ रही है. युपी पुलिस की एसटीएफ जल्द ही नये कलेवर और नई ताकत के साथ दिखेगी.अपराध और अपराधियों पर कार्रवाई को और तेज करने के लिए हाल ही में यूपीएसटीएफ को लेकर मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक की थी. जिसमें उन्होंने यूपीएसटीएफ द्वारा प्रदेश के दुर्दांत अपराधियों, अवैध नशे के सौदागरों, अवैध हथियार तस्करों, परीक्षा माफिया और फर्जी शिक्षकों समेत आतंकवादियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई पर प्रसन्नता जाहिर की. समीक्षा बैठक में योगी सरकार ने एसटीएफ को और मजबूत करने के लिये बजट जारी कर दिया है।
चंद सेकंडो में मिलेगी अपराधियों की जानकारी…
बता दें कि तेलंगाना के बाद यूपी पुलिस में ऐसा अत्याधुनिक सिस्टम स्थापित किया जा रहा है. AI बेस्ड क्रिमिनल डाटा क्रिएशन एंड रिट्रीवल सिस्टम में अपराधियों का पूरा डाटाबेस तैयार किया जाएगा. इससे पहले क्रिमिनल ट्रैकिंग सिस्टम के जरिए ये काम किया जाता था. AI के साथ अपराधियों का डाटाबेस जोड़ने से उनके चेहरे का मिलान चंद सेकंड में पूरे रिकॉर्ड से करते हुए किस चेहरे से कितने प्रतिशत मिलान हो रहा है, इसकी जानकारी सामने होगी. साथ ही उनकी आवाज, घटना को अंजाम देने का तरीका, पारिवारिक और आपराधिक पृष्ठभूमि का पूरा ब्योरा भी तुरंत मिल जाएगा।
खरीदा जा रहा AI बेस्ड क्रिमिनल डाटा सिस्टम…
बता दे कि योगी सरकार से बजट मिलते ही यूपी एसटीएफ ने आर्टिफिशिएल इंटेलिजेंस बेस्ड क्रिमिनल डाटा क्रिएशन एंड रिट्रीवल सिस्टम को ख़रीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जिससे संगीन वारदात को अंजाम देने वाले अज्ञात शूटर व अपराधी अब STF की नजरों से नहीं बच सकेंगे. इस तकनीक के जरिए घटना का जल्द खुलासा करने के साथ उसे अंजाम देने वाले अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने में देर नहीं लगेगी. UP STF करीब 3 करोड़ रुपये की लागत से जल्द AI बेस्ड क्रिमिनल डाटा क्रिएशन एंड रिट्रीवल सिस्टम स्थापित करने जा रही है. इसका टेंडर जारी होने के बाद 4 कंपनियों ने इसमें दिलचस्पी दिखाई है।
सही व्यक्ति की करेगा पहचान…
बता दे कि AI की मदद से अपराधियों की आवाज, घटना को अंजाम देने का तरीका, पारिवारिक और आपराधिक पृष्ठभूमि का पूरा ब्योरा भी तुरंत मिल जाएगा. मिसाल के तौर पर यदि कोई व्यक्ति किसी को वर्चुअल कॉल के जरिए धमकी देता है. तो उसकी आवाज को ये सिस्टम आर्टिफिशिएल इंटेलिजेंस की मदद से डाटाबेस में फीड लाखों आवाज से मैच करके सही व्यक्ति की पहचान कर लेगा. STF के अधिकारियों के मुताबिक बिड में रुचि दिखाने वाली कंपनियों से इसमें तमाम अन्य फीचर्स भी जोड़ने पर बात चल रही है।
एसटीएफ की 23 और पदों पर होगी भर्ती…
मालूम हो कि योगी सरकार ने अति संवेदनशील क्षेत्र में शामिल अयोध्या में एसटीएफ की यूनिट के गठन को हरी झंडी दी थी. जिसके बाद शासन स्तर पर 13 पदों के सृजन का शासनादेश जारी कर दिया गया था. इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है. इन पदों में 1 पुलिस उपाधीक्षक, 1 निरीक्षक, 4 उप निरीक्षक, 4 कंप्यूटर ऑपरेटर और 3 चतुर्थ श्रेणी के पद शामिल हैं. वहीं 23 अन्य पदों के सृजन के लिए शासन को पत्र लिखा गया है. शासनादेश जारी होते ही 4 मुख्य आरक्षी, 16 आरक्षी और 3 आरक्षी चालक आदि पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके अलावा 59.18 लाख रुपये नये वाहनों की खरीद के लिए स्वीकृत किए गए हैं।
read also- कृति सेनन एक्ट्रेस के बाद बनीं फिल्म निर्देशक, शुरू किया खुद का प्रोडक्शन हाउस…