कोरोना: जिन बच्चों ने खो दिए मां-बाप, उनका सहारा बनेगी योगी सरकार
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर अभी थमा नहीं है। योगी सरकार इस महामारी से निपटने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री ने कोरोना महामारी के कारण अनाथ हुए प्रदेश के बच्चों की जिम्मेदारी लेने का ऐलान किया है।
यह भी पढ़ें : वाराणसी का राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज बनेगा एल-2 ग्रेड का कोविड अस्पताल
राज्य संपत्ति हैं बच्चे- सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ये फैसला टीम-9 की बैठक के दौरान किया। कोरोना महामारी के बीच अनाथ अथवा निराश्रित हुए बच्चों की जिम्मेदारी उठाते हुए सीएम योगी ने कहा कि ये बच्चे राज्य की संपत्ति हैं। कोरोना के कारण जिन बच्चों के माता-पिता का देहांत हो गया है, उनके भरण-पोषण सहित सभी तरह की जिम्मेदारी राज्य सरकार द्वारा मुहैया कराई जाएगी। सीएम ने महिला एवं बाल विकास विभाग को इस संबंध में तत्काल विस्तृत कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें : सेनीटाइजेशन से तोड़ी कोरोना की चेन 18 मंडलों के 12016 वार्ड किए सेनीटाइज
UP कोरोना अपडेट
यूपी में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटो में 7336 नए मामले सामने आए हैं। जबकि इस दौरान 19669 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। हालांकि, पिछले 24 घंटो में कोरोना से 282 लोगों की मृत्यु हुई है। सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में रिकवरी रेट में भी लगातार सुधार हो रहा है। रिकवरी दर अब 91.4% प्रतिशत हो गई है।
यह भी पढ़ें : भिखारी के कमरे से मिले नोटों से भरे 2 संदूक, रकम देख फटी रह गई लोगों की आंखें
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
यह भी पढ़ें : सहारनपुर में लगेंगे 11 ऑक्सीजन प्लांट: मुख्यमंत्री योगी
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)