कोरोना को परास्त कर काम पर लौटें योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश मे कोरोना ने जैसे ही विकराल रूप लिया वैसे ही सरकार से जुड़ें सभी लोगों ने कोरोना के संक्रमण को कैसे रोका जाए उसके तैयारी मे लूट जाए. ऐसे मे सूबे के मुख्य योगी आदित्यनाथ भ कोरोना पॉजिटिव आ गए थे. 14 अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी की कोरोना जांच हुई थी जब उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. 16 दिन के अंतराल के बाद मुख्यमंत्री ने कोरोना को परस्त कर दिया.
योगी आदित्यनाथ ने दी ये सुचना
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब कोरोना वायरस के संक्रमण से उबर गए हैं। बीती 14 अप्रैल को कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले सीएम योगी आदित्यनाथ की कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट शुक्रवार को निगेटिव आ गई है। इसकी सूचना उन्होंने एक ट्वीट से दी। अपनी रिपोर्ट शुक्रवार को निगेटिव आने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सभी शुभचिंतकों का आभार जताया है।
आप सभी की शुभेच्छा और चिकित्सकों की देखरेख से अब मैं कोरोना निगेटिव हो गया हूँ।
आप सभी के द्वारा मुझे दिए गए सहयोग व शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 30, 2021
यह भी पढ़ें : दुखद: मशहूर न्यूज एंकर रोहित सरदाना की कोरोना से मौत
उन्होंने लिखा कि आप सभी की शुभेच्छा और चिकित्सकों की देखरेख से अब मैं कोरोना निगेटिव हो गया हूं। आप सभी के मुझे दिए गए सहयोग व शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर अपने कोरोना निगेटिव होने की जानकारी दी है।
तुरंत संभाला अपना कार्यभार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 14 अप्रैल को कोरोना वायरस संक्रमित होने के बाद भी घर से ही काम पर लगे थे। वर्चुअल ढंग से अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी निर्देश देते रहे। इस दौरान वह कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप पर अंकुश लगाने की खातिर मेडिकल ऑक्सीजन, अस्पताल, दवाओं आदि की व्यवस्था पर लगातार अधिकारियों के सम्पर्क में बने रहे। रोज टीम-11 के साथ बैठक में वह लगातार जरूरी दिशा-निर्देश जारी करते रहे।
यह भी पढ़ें : बेटी बनी देव दूत, लावारिस लाशों का करवा रही है अंतिम संस्कार
अपन सरकारी आवास मे थे isolate
बीती 14 अप्रैल को कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आए सीएम योगी आदित्यनाथ ने टेस्ट की रिपोर्ट मिलते ही अपने को सरकारी आवास में ही आइसोलेट कर लिया था। 14 अप्रैल को उनकी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ सेल्फ आइसोलेशन में थे। इस दौरान वह नवरात्र का व्रत भी थे, लेकिन चिकित्सकों की सलाह के साथ ही लगातार योग क्रिया से उन्होंने अपने ऊपर संक्रमण का व्यापक प्रभाव नहीं पडऩे दिया।
[better-ads type=”banner” banner=”100781″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)