सूखे से पीड़ित जिलों का जायजा लेंगे योगी के मंत्री
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूखे की स्थिति का जायजा लेने के लिए छह मंत्रियों की समिति बनाई है। यह समिति उन्हें सूखे की स्थिति पर अपनी रिपोर्ट देगी। उप्र के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने इस संदर्भ में एक बयान जारी किया है। बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश के चित्रकूट-झांसी, आगरा-अलीगढ़ और मेरठ-सहारनपुर मंडल में सूखे की स्थिति की जानकारी और आकलन के लिए मंत्री समूहों का गठन किया है।
दो-दो मंत्रियों का समूह
इन मंत्री समूहों को दो सप्ताह में अपनी रिपोर्ट देनी है। प्रदेश के कई जनपदों में कम बारिश होने के चलते सूखे की स्थिति बनी हुई है। सूबे के मुखिया ने मंत्रियों को आवंटित दो-दो मंडल की रिपोर्ट दो हफ्ते में देने की अपेक्षा की है। बयान में बताया गया है कि हर समूह में दो मंत्री हैं। पहले समूह में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही एवं राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार सुरेश राणा हैं।
दो हफ्ते में सौंपनी होगी रिपोर्ट
इनके जिम्मे चित्रकूट और झांसी मंडल की रिपोर्ट देने का काम है। चौधरी लक्ष्मी नारायण एवं मंत्री गिरीश चंद्र यादव भी आकलन समिति में हैं। इन्हें मेरठ व सहारनपुर मंडलों में सूखे की स्थिति की रिपोर्ट तैयार करनी होगी। तीसरे समूह में सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह एवं मंत्री धर्म सिंह सैनी के नाम शामिल हैं।
Also Read : बीएचयू को राजनीति का आखाड़ा नही बनने देगें : केशव मौर्य
ये दोनों आगरा एवं अलीगढ़ मंडलों में सूखे की स्थिति का जायजा लेकर अपनी रिपोर्ट देंगे। रिपोर्ट दो हफ्तों में मुख्यमंत्री को दी जाएगी। आपको बता दें कि सूबे में एक तरफ कई जिलों में बाढ़ से लोग परेशान हैं तो राज्य के कई जिले सूखे की मार झेल रहे हैं।
रिपोर्ट मिलने के बाद होगा कोई फैसला
ऐसे में उत्तर प्रदेश के सीएम ने ये कदम उठाने का फैसला किया है। इससे सूखे की मार झेल रहे किसानों को राहत पहुंचाने की कोशिश की जाएगी और सूखे से निपटने के लिए उचित प्रबन्ध किए जाएंगे। छह मंत्रियों की बनाई गई ये समिति सूखे की मार झेल रहे जिलों का दौरा करने के बाद सीएम को अपनी रिपोर्ट सौपेंगे। इसके लिए सीएम योगी ने दो हफ्ते का समय दिया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)