जी हां, मिल सकता हैआपका गुम मोबाइल! ढूंढ़ेगा यह उपकरण

0
अब उपकरण आ गया है जो आपका गुम मोबाइल ढूंढ़ सकता है। यह बेहद उपयोगी उपकरण आगामी दिनों आपकी जरूरत बन जायेगा। अमेरिका के मोबाइल आधारित व्यापार समूह सीटीआईए ने ‘स्टोलेन फोन चेकर’ (चोरी या गुम हुए फोनसेट खोजने वाला) की शुरूआत की है।
इसमें जीएसएमए डिवाइस चेक नामक तकनीकी यंत्र लगा हुआ है, जो उपभोक्ताओं को अमेरिका में स्मार्टफोन के गुम होने या चोरी होने की स्थिति में मदद करेगा। उपभोक्ता इस डिवाइस को एक दिन में पांच बार उपयोग कर सकते हैं।
डेलीमेल डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, ‘यह सेवा वायरलेस जगत के साथ मोबाइल के खोने या चोरी होने के वास्तविक समय के निश्चित तथ्य का पता देती है। ‘ जीएसएमए डिवाइस टैक’ उपकरण के वास्तविक प्रमाणिकता के निर्धारण में भी मदद करता है। यानी उसके सही मूल्य की गणना (निर्धारण) करने में मदद करता है।’
‘स्टोलेन फोन चेकर’, इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिफाइयर (आईएमइआई) डिवाइस को देखने का कार्य करता है। आईएमइआई एक आनोखा कोड होता है जो प्रत्येक मोबाइल फोन में पाया जाता है।
आई फोन उपकरणों के लिए यह पीछे की तरफ मुद्रित रूप में पाया जाता है, लेकिन अन्य उपकरणों में यह मेन्यू (विकल्प सूची) सेटिंग में पाया जा सकता है। यह सेवा एक स्मार्टफोन के इतिहास और उपकरण के मॉडल (नमूना) की सूचना और क्षमताओं की 10 वर्ष से ज्यादा की जानकारी का रिकॉर्ड रखता है। इस उपकरण की मार्केट में खासी डिमांउ देखी जा रही है। अनेक मोबाइल कंपनियां इसे पाने की होड़ में बाजार में आ गयी हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)
Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More