योगी ने लोगों की समस्याएं सुन, बोले जल्द करो इनका निपटारा

0

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गोरखपुर में जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की और इस दौरान उन्होंने विधायकों को कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया। गोरखपुर पहुंचे योगी ने जनता दरबार के बाद सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों से भेंट की।

मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वालों में भारतीय जनता पार्टी के नगर विधायक डॉ़ राधामोहन दास अग्रवाल के साथ ही साथ भाजपा के जिले के सभी विधायक शामिल थे। इनके साथ महापौर सत्या पांडेय, सांसद कमलेश पासवान भी मिले।

मुख्यमंत्री ने विधायकों से क्षेत्र की समस्याएं पूछी और विकास की कार्ययोजना बनाने को कहा। उन्होंने कहा कि विकास के कार्य हों या कानून-व्यवस्था की, सुधार दिखना चाहिए। जनता को एहसास होना चाहिए कि सरकार बदली है।

Also read : ‘चोर सारे सबूत खुद को सौंपने की कर रहा है मांग’ : कपिल मिश्रा

इस दौरान सभी विधायकों ने उनसे क्षेत्रीय समस्याएं बताईं। योगी ने बैठक के दौरान उपस्थित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से कहा कि कानून व्यवस्था हर हाल में सुधारें। अपराधों पर नियंत्रण करें और अपराधियों के खिलाफ हर स्तर पर कठोर कार्रवाई करें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More