Year ender 2023 : इस साल के ये जघन्य अपराध जिसने देश को हिला डाला….
Year ender 2023 : कुछ ही दिनों बाद हम साल 2023 की विदाई करके नए साल 2024 का स्वागत करने वाले हैं. यह साल जहां एक तरफ खूबसूरत यादें देकर जा रहा है तो, दूसरी तरह रूह को झकझोर कर रख देने वाली कुछ भयावह हत्या और घटनाओं की दहशत भी हमारे जहन में छोड़कर जा रहा है. जो शायद ही इस साल के गुजरने के बाद भी हमारे जहन से खत्म हो पाएं. ऐसी ही इस साल हुए हत्या व घटनाओं का जिक्र हम इस खबर में करने जा रहे हैं.
1- कंझावला मर्डर केस
कंझावला मर्डर केस साल 2023 के पहले दिन ही हुई घटना है, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया. साल 2023 के आगमन के जश्न में जब सारा देश डूबा हुआ था, तब दिल्ली के कंझावला में 20 साल की एक लड़की की हत्या कर दी गयी. यहां अंजली नाम की लड़की की स्कूटी एक कार से टकरा गई थी.
हादसे के बाद आरोपित ड्राइवर कार में फंसी अंजली को सड़क पर 12 किलोमीटर तक घिसटता रहा, जिसके चलते उसकी जान चली गई. 1 जनवरी की सुबह, एक राहगीर ने कार के पीछे शव को घिसटते देखा और पुलिस को फोन किया. इस मामले में पुलिस ने सात आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया. इनमें से पांच आरोपितो को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
2- निक्की यादव मर्डर केस
निक्की मर्डर केस को 10 फरवरी, 2023 को अंजाम दिया गया. यह मर्डर केस दिल्ली के बाबा हरिदास नगर इलाके में निक्की के प्रेमी ने किया था. इस मर्डर केस में आरोपित प्रेमी साहिल और निक्की सालों से लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे. उन दोनों ने घरवालों की सहमती के बिना आर्य समाज से शादी भी कर ली थी.
इसके बाद जब साहिल के घरवालों ने साहिल का रिश्ता किसी और लड़की के साथ तय कर दिया, जब निक्की ने इस बात का विरोध किया. इस बात को लेकर दोनों में बहस होने लगी. देखते ही देखते बहस इस हद तक पहुंच गयी कि साहिल ने निक्की की हत्या ही कर दी.
खुद को इस इल्जाम से बचाने के लिए उसने निक्की का शव मित्राऊं गांव में अपने फ्रिज में छिपा दिया . इसके बाद जब यह मामला पुलिस के संज्ञान में आया तो, उसने इस मामले पर कार्रवाई करते हुए छह आरोपितों को गिरफ्तार किया.
3- साक्षी मर्डर केस
27 मई 2023 को दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में साहिल नाम के एक युवक ने 16 वर्षीय किशोरी की बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपित साहिल ने पहले किशोरी पर चाकू कई बार वार किया और जब उसका मन इससे भी नहीं भरा तो उसने पत्थर से किशोरी को कूच दिया. इसके बाद से आरोपित साहिल फरार हो गया.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आरोपित को बुलंदशहर में गिरफ्तार किया गया, जिसे दिल्ली पुलिस ने रोहिणी कोर्ट में लगभग 640 पेज की चार्जशीट दायर की. चार्जशीट के अनुसार, साहिल और साक्षी पहले से एक-दूसरे को जानते थे. दोनों ने किसी बात पर बहस हुई थी, इस बात से नाराज साहिल ने बदला लेने की ठान ली थी और उसे सरेशाम मार डाला.
4- मणिपुर महिला न्यूड पेड मामला
मणिपुर की इस घटना ने देश की मानवता को तार – तार कर देने का काम किया था. 19 जुलाई को राज्य में दो महिलाओं को न्यूड कर परेड कराते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो के बाद देश भर में महिला अपराध पर तीव्र बहस हुई. इस मुद्दे को संसद से लेकर सड़क तक चर्चा हुई.
आपको बता दे कि, 4 मई की घटना का वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हजारों की भीड़ का एक समूह दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके परेड करा रहा है. इतना ही नहीं इसके बाद इन महिलाओं संग बलात्कार भी किया गया. पूरे देश में यह भयानक घटना काफी चर्चा की गयी थी. पूरे देश में पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकाले गए. पूरे मामले को सुप्रीम कोर्ट ने भी देखा।
5- माफिया अतीक और अशरफ की हत्या
15 अप्रैल को प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस की मौजूदगी में हत्यारों ने गोलियों से भून डाला. कॉल्विन हॉस्पिटल के निकट शूटरों की फायरिंग से हड़कंप मच गया. कोर्ट ने अतीक और अशरफ को प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल शूटआउट केस में गिरफ्तार किया था. जेल ले जाने से पहले माफिया ब्रदर्स को कॉल्विन हॉस्पिटल में चिकित्सा जांच के लाया गया था. उसी दौरान वहां मौजूद तीनों शूटरों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया.
हालांकि, इन तीनों आरोपितों लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य और सनी सिंह को मौकाए वारदात से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस को आरोपितों के पास से गिरसान और जिगाना विदेशी पिस्टल बरामद हुई थी. साथ ही एक देसी पिस्टल भी बरामद हुआ था. हमले के बाद शूटरों ने जय श्रीराम के नारे लगाए थे.
6- 300 रूपये के लिए चाकूओं से गोदकर हत्या
दिल्ली के वेलकम इलाके की मजदूर कॉलोनी में हुई हत्या की घटना की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सीसीटीवी फुटेज में एक लड़का गली से कुछ घसीटते हुए दिखाई देता है. वह पहले भारी सामान की तरह दिखता है, लेकिन फिर पता चलता है कि वह किसी की लाश को घसीट कर ला रहा है.
लड़का फिर उस लाश को चाकूओं से गोदने लगता है. सीसीटीवी फुटेज में वह चाकुओं से करीब सौ बार हमला करता दिखाई देता है. इसके बाद युवक को मौत के घाट उतने के बाद लड़का मौत का जश्न मनाते हुए डांस करता है. दिल्ली में इस तरह की सरेराह हत्या ने लोगों को विचलित कर दिया था.
7- आरपीएफ कॉस्टेबल ने ट्रेन में की चार यात्रियों की हत्या
देश को झकझोर कर रख देने वाली घटनाओं में से एक है जयपुर- मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन हत्याकांड है. इस मामले में जयपुर- मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन में सवार आरपीएफ के एक जवान ने अंधाधुंध फायरिंग करके ट्रेन में सवार चार यात्रियों की हत्या कर दी. यह मामला 31 जुलाई की सुबह का है. ट्रेन के B5 कोच में 5 बजकर 23 मिनट पर गोलीबारी की.
इस घटना को आरपीएफ के एक कॉन्स्टेबल ने अंजाम दिया था. कॉन्टेबल ने 12 राउंड फायरिंग की थी, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई थी. मरने वालों में आरपीएफ का एक ASI और तीन यात्री शामिल थे. पूरी घटना वापी से बोरीवली मीरा रोड स्टेशन के बीच की थी.
8- उमेश पाल हत्याकांड
24 फरवरी को राजू पाल मर्डर केस में मुख्य गवाह उमेश पाल की दिनदहाड़े प्रयागराज में सरेराह हत्या कर दी गई. हर कोई इस हत्याकांड की सीसीटीवी फुटेज देखकर सहम गया था. फुटेज में उमेश पाल और उनके दो गनर्स पर चारों ओर से शूटरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं, साथ ही बम भी फेंके.
यह हत्या भी सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दी. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि, उमेश पाल के घर पहुंचते ही उनके ऊपर गोलियां चलाई गई. घटना के बाद मौके पर धुंआ हो गया था, वहीं गोलीबारी के शोर से पूरा इलाका गूंज उठा था.
9- करणी सेना अध्यक्ष गोगामेडी हत्याकांड
5 दिसंबर को जयपुर में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सुखदेव सिंह को श्यामनगर, जयपुर में गोली मार दी गई. उन्हें जख्मी हालत में उन्हें मेट्रोमास अस्पताल ले जाया गया. श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर फायरिंग के बाद स्थानीय पुलिस और आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और इलाके में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया.
इसके बाद इलाज के दौरान ही सुखदेव सिंह की मौत हो गयी. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वाय़रल हुआ था. सुखदेव सिंह का राजनीति में बहुत अच्छा प्रदर्शन माना जाता रहा है, इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के साथी रोहित गोदारा ने ली थी.
Also Read : Year Ender 2023: 2023 में इन सितारों के हो गए हाथ पीले….
10- एमपी का पेशाबकांड
एमपी चुनाव से पहले सीधी जिले में हुए पेशाब कांड ने देश भर में हलचल मचा दी, इस घटना का वीडियों सोशल मीडिया पर 5 जुलाई 2023 को वायरल हुआ था. इस वीडियो के सामने आते ही एमपी की राजनीति में हलचल मच गयी थी. बीजेपी नेता प्रवेश शुक्ला पर आरोप लगा कि, आरोपित नेता ने आदिवासी मजदूर दशमत रावत के ऊपर उसने सिगरेट पीते हुए पेशाब की थी.
इसके बाद राजनीति में काफी बवाल मच गया. जांच में पुलिस ने घटना को सही पाया और आरोपित नेता को हिरासत में लेकर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. इस घटना के बाद प्रदेश में खराब हुई बीजेपी की छवि को सही करने के लिए मौजूदा सीएम शिवराज सिंह ने न सिर्फ दशमत रावत को अपने घर में आमंत्रित किया बल्कि उनके पैर पखार कर उसका सम्मान भी किया.