सबसे ज्यादा खोजी गईं कनिका कपूर, पसंदीदा कार्यक्रम ‘रामायण’

कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए किए गए बंद के दौरान लोगों की जिज्ञाया और रूझान की झलक याहू इंडिया पर की गई ऑनलाइन खोज में सामने आई।

0

कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए किए गए बंद के दौरान लोगों की जिज्ञाया और रूझान की झलक याहू इंडिया पर की गई ऑनलाइन खोज में सामने आई। महामारी के कारण इस नए वायरस संबंधी खोजों में 427 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। खोजे गए शीर्ष कीवर्ड में कोविड-19, कोविड-19 अपडेट, कोविड-19 के लक्षण, कोविड-19 मौत की संख्या, कोविड-19 उपचार और कोविड-19 ट्रैकर थे।

Symptoms

लोगों ने ‘भारत में लॉकडाउन’, ‘कोरोनोवायरस के लिए टीका’, ‘सामाजिक भेद’ और ‘कोरोनोवायरस के लिए हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन’ के लिए भी बडी संख्या में खोज हुईं। मलेरिया-रोधी दवा है जिसे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोनावायरस संकट के खिलाफ लड़ाई में ‘गेम चेंजर’ बताया, इसे भी इंटरनेट पर जमकर सर्च किया गया।

कनिका ने प्रियंका-दीपिका को पछाड़ा-

वहीं प्री-लॉकडाउन चरण के दौरान की बात करें तो अभिनेता प्रियंका चोपड़ा सबसे ज्यादा सर्च की गईं महिला सेलिब्रिटी बनीं, इसके बाद कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण को सबसे ज्यादा सर्च किया गया। यह आंकड़े तब बदल गए जब ‘बेबीडॉल’ गायिका कनिका कपूर लंदन से लौटीं और उनका कोविड-19 परीक्षण पॉजिटिव आया। बाद में वो क्वारंटीन में न रहने के कारण आलोचना की शिकार भी हुईं।

अमिताभ बच्चन

लॉकडाउन होने के बाद सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और रजनीकांत सबसे अधिक खोजे गए पुरुष सेलेब्स की सूची में सबसे ऊपर हैं। याहू की ‘सर्च इन द लॉकडाउन’ क्रोनिकल्स तुलना करती है कि लॉकडाउन से पहले और उसके दौरान भारत में उपयोगकतार्ओं ने क्या-क्या खोजें की थी।

यह भी पढ़ें: ‘कोरोना वायरस’ ने छीन ली ‘फूलों वाली खुशियां’!

यह भी पढ़ें: इन अचूक नुस्खों से भागेगा कोरोना वायरस!

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More