श्यायोमी ने लांच किया 5,300 एमएएच बैटरी वाला ‘मी मैक्स 2’ स्मार्टफोन

0

चीनी स्मार्टफोन निर्माता श्याओमी(Xiaomi) ने मंगलवार को अपना ‘मी मैक्स 2’ स्मार्टफोन 16,999 रुपये में भारतीय बाजार में उतारा, जिसका स्क्रीन 6.44 इंच का है और इसमें 5,300 एमएएच क्षमता की बैटरी है। श्याओमी ने दावा किया कि ‘मी मैक्स 2’ का स्टैंडबाई टाइम 31 दिनों का है और इसका टॉकटाइम 57 घंटों का है। यह क्विक चार्ज 3.0 तकनीक से पैरलल चार्जिग से लैस है। यह महज एक घंटे के चार्ज पर यह दिन भर चलती है।

इस फोन का अनावरण चीन में मई में किया गया था। ‘मी मैक्स 2’ का पूर्ववर्ती ‘मी मैक्स फैबलेट’ पिछले साल जून में लांच किया गया था।

‘मी मैक्स 2’ की कीमत 16,99 रुपये है और यह 27 जुलाई से फ्लिपकार्ट, अमेजन, टाटा क्लिक और मी डॉट कॉम पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

‘मी मैक्स 2’ की मोटाई 7.6 मि.मी. है। इसका 12 मैगापिक्सल का पिछला कैमरा ड्यूअल एलईडी फ्लैशयुक्त है। इसमें 5 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर कैमरा है।

Also read : तेजस्वी : ‘नकारात्मक राजनीति से न देश का, न राज्य का भला होगा’

इसमें 2 गीगाहट्र्ज की स्पीड वाला ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर है, जिसके साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी का इंटरनल स्टोरेज है।

यह डिवाइस एंड्रायड नूगा 7.1.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और स्लिप्ट स्क्रीन फीचर का समर्थन करता है।

बीते सप्ताह कम्पनी के संस्थापक ने 2018 तक भारत में 10 करोड़ फोन बेचने का लक्ष्य रखा था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More