Women’s Asia Cup 2024: पाक को धूल चटाकर भारतीय टीम ने जीत से किया आगाज…

स्मृति-शेफाली की धुआंधार बैटिंग...

0

Women’s Asia Cup 2024: भारतीय टीम ने वूमेन्स एशिया कप 2024 में जीत हासिल कर इस सीरिज की धमकेधार शुरूआत की है, बीते शुक्रवार को रंगिरि दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए महिला एशिया कप 2024 के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने पाक को 7 विकेट से हराया दिया है. इस मुकाबले में भारत को जीत के लिए 109 रनों की जरूरत थी, जो उसने सिर्फ 14.1 ओवर में हासिल कर लिए थे. वही 21 जुलाई को ग्रुप-ए में भारतीय टीम यूएई का सामना करेगी.

भारत के ओपनर बल्लेबाजों शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने धांसू बल्लेबाजी की थी, साथ ही स्मृति ने 31 गेंदों पर 45 रन बनाए, जिसमें 9 चौके शामिल थे. वहीं शेफाली ने 29 बॉल पर 40 रनों की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और एक सिक्स की मदद ली. भारत ने पहले विकेट के लिए 57 गेंदों पर 85 रनों की साझेदारी और जिससे जीत आसान हो गई. इसके अलावा डी. हेमलता ने 14 रन बनाए, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 5 रन बनाए और जेमिमा रोड्रिग्स ने तीन रन बनाए. वही पाकिस्तान के सैयदा अरूब शाह ने दो विकेट लिए, जबकि नाशरा संधू ने एक विकेट लिया था.

दीप्ति शर्मा ने की शानदार गेंदबाजी

भारत ने टॉस जीतकर पाक को पहले बल्लेबाजी करने के लिए भेजा, वही पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और 19.2 ओवर में 108 रनों का स्कोर भारतीय टीम को दिया. पाकिस्तान के लिए सिदरा अमीन ने 35 गेंदों पर 25 रन बनाए, तीन चौके लगाए. फातिमा सना ने 16 बॉल पर दो छक्के और एक चौके की मदद से नाबाद 22 रनों की पारी खेली. तुबा हसन और विकेटकीपर मुनीबा अली दोहरे अंकों तक पहुंचने में भी कामयाब रहीं. वही भारत की दीप्ति शर्मा ने सर्वाधिक तीन खिलाड़ियों को चलता किया. पूजा वस्त्राकर, रेणुका सिंह और श्रेयंका पाटिल ने भी दो-दो विकेट हासिल किए.

अब तक, भारत और पाकिस्तान की महिला टीमों ने 15 टी20 मैच खेले हैं. भारत ने इसमें 12 मैच जीते हैं. भारत ने भी वूमेन्स एशिया कप जीता है. पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए सात मैचों में से छह में भारत ने जीत हासिल की है. पाकिस्तान ने 2022 में सिलहट में खेले गए पिछले एशिया कप में एक मैच जीता था.

एशिया कप में भारत की टीम

भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, दयालन हेमलता, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, रेणुका ठाकुर सिंह.

बता दें कि, वूमेन्स एशिया कप 19 से 28 जुलाई तक श्रीलंका के दांबुला में हो रहा है. इस टूर्नामेंट में आठ टीमें भाग ले रही हैं. मौजूद चैम्पियन भारत पाकिस्तान, नेपाल और यूएई के साथ ग्रुप-ए में हैं. वहीं बांग्लादेश, मलेशिया, श्रीलंका और थाईलैंड ग्रुप बी में है. पिछले संस्करण में केवल 7 टीमें शामिल हुई थीं.

कब खेला जाएगा फाइनल मुकाबला

पाकिस्तान से खेलने के बाद भारतीय टीम 21 जुलाई को यूएई से खेलेगी, फिर 23 जुलाई को नेपाल के साथ भारतीय टीम का मुकाबला होगा. प्रत्येक ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी. वही 26 जुलाई को सेमीफाइनल मुकाबले होंगे, जबकि टूर्नामेंट का फाइनल 28 जुलाई को खेला जाएगा. इस बार भी वूमेंस एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है. भारत वूमेन्स की टीम सबसे सफल है, जिसने सात बार एशिया कप जीता है. 2022 में वूमेन्स एशिया कप पिछली बार खेला गया था. तब भारत ने श्रीलंका को फाइनल में हराकर ट्रॉफी जीती.

Also Read: सिफर से शिखर तक, डेब्यू से कप्तानी तक सूर्या की उपलब्धि…

देखें वूमेंस एशिया कप 2024 का शेड्यूल

19 जुलाई यूएई बनाम नेपाल, नेपाल 6 विकेट से जीता
19 जुलाई भारत बनाम पाकिस्तान, भारत 7 विकेट से जीता
20 जुलाई मलेशिया बनाम थाईलैंड
20 जुलाई श्रीलंका बनाम बांग्लादेश
21 जुलाई भारत बनाम यूएई
21 जुलाई नेपाल बनाम पाकिस्तान
22 जुलाई श्रीलंका बनाम मलेशिया
22 जुलाई बांग्लादेश बनाम थाईलैंड
23 जुलाई पाकिस्तान बनाम यूएई
23 जुलाई भारत बनाम नेपाल
24 जुलाई बांग्लादेश बनाम मलेशिया
24 जुलाई श्रीलंका बनाम थाईलैंड
26 जुलाई- सेमीफाइनल मुकाबले
28 जुलाई- फाइनल

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More