Women T- 20 World Cup: भारत और न्यूजीलैंड का मुकाबला आज

मुकाबले की शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगी

0

World Cup 2024: महिला टी-20 विश्व कप का रोमांच शुरू हो गया है. अभियान के चौथे मुकाबले में आज भारत का मैच न्यूजीलैंड से होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है क्योंकि अभी तक दोनों देशों के बीच खेले गए मुकाबलों में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी रहा है. आज के मुकाबले में टीम इंडिया हरमनप्रीत कौर और न्यूजीलैंड की टीम सोफी डिवाइन की कप्तानी में उतरेगी.

कब और कहाँ होगा मैच?…

बता दें कि दोनों टीमों के बीच आज का मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया के साथ-साथ न्यूजीलैंड का भी यह टूर्नामेंट में पहला मैच होगा. भारतीय समय के अनुसार मुकाबले की शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगी.

हॉटस्टार पर देख सकेंगें मैच…

सभी क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी है कि आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच का टी- 20 विश्वकप का मुकाबल हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव देख सकते हैं. क्रिकबज की रिपोर्ट के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी.

भारत और न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड…

बता दें कि अभी तक दोनों देशों के बीच कुल 13 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें भारत को 4 और न्यूजीलैंड को 9 मुकाबलों में जीत मिली है. वहीँ अंतिम 5 मैचों की बात करें तो उसमें न्यूजीलैंड को 4 और भारत को एक मैच में जीत नसीब हुई है.

ALSO READ: नसरल्लाह के उत्तराधिकारी का खत्मा, हिजबुल्लाह की बढ़ी टेंशन

महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया

शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार, श्रेयंका पाटिल, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, रेणुका ठाकुर सिंह, दयालन हेमलता, एस सजना, यास्तिका भाटिया, आशा शोभना.

ALSO READ: सोलर रूफ टॉप पैनल : पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी, शीर्ष दूसरे स्थान पर

महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड टीम

सुजी बेट्स, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज़ (विकेटकीपर), हन्ना रोवे, रोज़मेरी मैयर, ईडन कार्सन, फ्रैन जोनास, ली ताहुहु, लेघ कास्पेरेक, जेस केर, मौली पेनफोल्ड, जॉर्जिया प्लिमर.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More