अदब से हराएंगें… गुजरात को आज मात देने उतरेगी लखनऊ

0

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे. दिन का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स क़े बीच खेला जायेगा जबकि दूसरा मुकाबला लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई क्रिकेट स्टेडियम (इकाना) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.

लखनऊ की पिच का मिजाज

बता दें कि लखनऊ की पिच का मिजाज हमेशा गेंदबाजों क़े लिए काफी मददगार साबित हो रहा है. कहा जा रहा है कि यहां क़े मैदान में दो पिच है एक काली मिट्टी की और दूसरी लाल मिट्टी की. काली मिट्टी की पिच पर स्पिनर्स अपनी फिरकी पर बल्लेबाजों को नचाते दिखते हैं. वहीं, लाल मिट्टी की पिच पर अच्छा बाउंस देखने को मिलता है, जो बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होती है.

गुजरात और लखनऊ क़े IPL में आंकड़ा

गौरतलब है कि 2022 में दोनों ही टीमों का प्रवेश हुआ था और तब से लेकर आज तक 4 मुकाबले खेले गए हैं. इन सभी मुकाबलों में गुजरात को जीत मिली है और गुजरात हमेशा लखनऊ पर हावी रही है. जबकि लखनऊ को गुजरात पर जीत हासिल करना बाकि है.

क्या कहते हैं मैदान क़े आंकड़े…

बता दें कि यदि लखनऊ क़े एकना स्टेडियम की बात करें तो यहाँ पर अभी तक कुल 8 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें 5 मुकाबले पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती है जबकि 3 मुकाबले लक्ष्य का पक्ष करने वाली टीम जीती है. यहां पहले बैटिंग करते हुए टीम का औसत स्कोर 150 रन क़े ऊपर जबकि बाद में औसत 126 रन का रहा है.

क्या होता हैं UPI aur PPI, क्या हैं दोनों में अंतर

दोनों टीमों की प्लेयिंग्स 11 …

लखनऊ सुपर जाएंट्स: केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), क्विंटन डिकॉक, देवदत्त पडिक्कल, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक, मयंक यादव.

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन/डेविड मिलर, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अजमातुल्लाह उमरजई, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, नलकंडे

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More