बाहुबली को होगी उम्रकैद की सजा? आज होगा निर्णय

पूर्व सांसद धनंजय सिंह संग दो के खिलाफ अदालत सुनाएगी फैसला

0

Jaunpur: पूर्वांचल के बाहुबली और बसपा के पूर्व सांसद धनंजय सिंह और उनके सहयोगी संतोष विक्रम को अपहरण और रंगदागी मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद अदालत में आज सजा सुनाई जाएगी. बता दें कि कोर्ट ने बीते मंगलवार को नमामि गंगे के प्रोजेक्ट मैनेजर और मुजफ्फरनगर के रहने वाले अभिनव सिंघल का अपहरण और उनसे रंगदारी मांगने में धनंजय सिंह को दोषी करार दिया था.

कोर्ट में सुनाई जाएगी सजा

आपको बता दें कि इस मामले में आज धनंजय सिंह को कोर्ट सजा सुनाएगी. अपर सत्र न्यायाधीश एमपी-एमएलए कोर्ट शरद त्रिपाठी ने नमामि गंगे परियोजना के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल के अपहरण व रंगदारी मांगने के मामले में दोषी पाया है. बता दें की कोर्ट ने फैसला सुनाने से पहले ही दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है.

दस वर्ष या आजीवन कारावास की हो सकती है सजा

बता दें की धनजय सिंह पर IPC कि धारा 364, 386, 504 506, 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज है. कोर्ट ने अपने फैसले में जिक्र किया है कि धारा 364 के अनुसार जब कोई व्यक्ति हत्या के आशय से किसी का अपहरण करता है तो दोषी को आजीवन कारावास या दस वर्ष तक कठोर वर्ष कारावास की सजा का प्राविधान है. धारा 386 आइपीसी के अनुसार मृत्यु या गंभीर चोट के भय में डालकर एक्सटार्शन करने पर 10 वर्ष तक की सजा का प्राविधान है.

धनंजय ने की थी चुनाव लड़ने की घोषणा

आपको बता दें कि धनंजय सिंह एक राजनीतिक दल के बैनर तले जौनपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी काफी दिनों से कर रहे थे. भारतीय जनता पार्टी की पहली लिस्ट में जौनपुर से कृपाशंकर को टिकट दिए जाने के बाद उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। इसके तहत पूरे जौनपुर में जगह-जगह उनके पोस्टर और बैनर लगाए गए थे. उन्होंने 2 मार्च को कहा था, “साथियों! तैयार रहिए… लक्ष्य बस एक लोकसभा 73, जौनपुर.”

क्या अधूरा रह जाएगा इनके चुनाव लड़ने का अरमान-

आपको बता दें कि धनंजय को सजा हो जाने के बाद अब उनके चुनाव लड़ने की तैयारी पर काले बदल मंडराने लगे हैं. वहीं, आज कोर्ट के द्वारा सजा के एलान के बाद यह तय होगा कि, धनंजय सिंह चुनाव लड़ पाएंगे या फिर उनके चुनाव लड़ने के अरमान पर पानी फिर जाएगा.

कैसे लखनऊ बनेगा लक्ष्मणपुर, जानें कैसे शूरू की गई ये कवायद

सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो

कोर्ट के फैसले के बाद पूर्व सांसद धनंजय सिंह कह रहे हैं कि न्यायपालिका के ऊपर कुछ नहीं कहा जा सकता है, लेकिन ये करप्शन का मामला है और सबको मालूम था. उन्होंने अपनी सफाई में बताया कि नमामि गंगे का जो काम चल रहा है, वहीं इश्यू था.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More