कैसे लखनऊ बनेगा लक्ष्मणपुर, जानें कैसे शूरू की गई ये कवायद

0

Lucknow: देश में लोकसभा चुनाव के बीच एक बार फिर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के नाम बदलने की चर्चा जोर पकड़ने लगी है. जानकारी के मुताबिक इस संबंध में राजस्व विभाग से रिपोर्ट मांगी गई है. बताया जा रहा है कि गोमती नगर जनकल्याण महासमिति के महासचिव डा. राघवेंद्र शुक्ला ने कुछ समय पहले रक्षा मंत्री को लखनऊ का नाम लक्ष्मणपुर (Laxmanpur) करने का प्रस्ताव भेजा था. कहा जा रहा है कि शासन ने 22 फरवरी तक राजस्व विभाग को रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए थे.

शासन ने मांगी रिपोर्ट…

जानकारी के मुताबिक, शासन की तरफ से उप सचिव राकेश कुमार यादव ने आयुक्त एवं सचिव राजस्व को भेजे पत्र में सांसद व रक्षा मंत्री के प्रभारी कार्यालय प्रतिनिधि डा. राघवेंद्र शुक्ला के पत्र का हवाला दिया है. इसमें लखनऊ का नाम बदलने की मांग की गई है.

भगवान राम ने लक्ष्मण को दिया था उपहार

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ अपनी संस्कृति, इतिहास और अतुल्य विरासत के लिए जाना जाता है. यह नवाबों की नगरी के रूप में जाना जाता है. यहां से अयोध्या मात्र 80 मील दूर स्थित है. लखनऊ शहर के पुराने हिस्से में एक ऊंचा टीला है जिसे लक्ष्मणटीला कहा जाता है. ऐसी मान्यता है कि त्रेता युग में इस शहर को श्रीराम के अनुज लक्ष्मण ने इसको बसाया था, जिसे भगवान राम ने उन्हें उपहार में दिया था. इसलिए पहले इसका नाम लक्ष्मणपुर या लखनपुर था. ऐसा कहा जाता है कि भगवान राम ने लक्ष्मणजी को गोमती नदी के किनारे का ये क्षेत्र तोहफे में दिया था, जिसके बाद में उन्होंने गोमती के तट पर ये शहर बसाया.

लखनपुर से जाना जाता था लखनऊ-

बताया जा रहा है कि 11वीं शताब्दी में इस शहर को लक्ष्मणपुर या लखनपुर के नाम से जाना जाता था. लक्ष्मण को उत्तर भारत में लखन भी कहा जाता है. 12वीं सदी के अंत में कन्नौज पर अफगानों की विजय के बाद इसे गजनी के सुल्तान को सौंपा जिसके बाद यह दिल्ली सल्तनत का हिस्सा बन गया. मुगलों के अधीन आने के बाद इसे नवाबों का शहर लखनऊ कहा जाने लगा.

काकोरी में ब्लास्ट, कई घायल, CM Yogi ने लिया संज्ञान…

रक्षामंत्री को भेजा गया प्रस्ताव

बताया जा रहा है कि इस मामले में रक्षामंत्री को भी प्रस्ताव भेजा गया था. इस पावन बेला पर यह उचित होगा कि अयोध्या के पास स्थित लखनऊ का नाम श्रीराम के अनुज लक्ष्मण जी के नाम पर लक्ष्मणपुर किया जाए.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More