काहे का हनुमान…वह तो मदारी का बंदर, सपा नेता ने संभल CO के लिए कही बात…

0

Sambhal: संभल में आज निकाली गई किष्किंधा रथयात्रा के दौरान संभल के CO अनुज चौधरी की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वे एक हाथ में गदा लेकर चलते दिख रहे हैं. इस दौरान उनके साथ भारी पुलिस बल भी दिखा. अनुज चौधरी के इस अंदाज को देखकर लोग सोशल मीडिया में लोग जहां उन्हें हनुमान बताने लगे वहीं इस पर समाजवादी पार्टी के नेता ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की.

वह हनुमान नहीं मदारी का बंदर…

समाजवादी पार्टी के नेता उदयवीर सिंह ने संभल CO अनुज चौधरी की गदा वाली फोटो को लेकर उनकी तुलना मदारी के बंदर से कर दी है. उदयवीर सिंह ने कहा कि काहे का हनुमान जी, वर्दी में वो मदारी का बंदर लग रहा है, जो लखनऊ के इशारे पर लगातार नाच रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा अपने विचारधारा के लोगों को हर चुनाव में उतार लाती है. अब वह सावरकर को लाई है जिनकी भूमिका बहुत सही नहीं रही है.

ALSO READ : Sports Award 2024: राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों का एलान, ये खिलाड़ी होंगे सम्मानित…

कर्नाटक से आया किष्किंधा रथ…

बता दें कि कर्नाटक के किष्किंधा से निकली रथ यात्रा संभल पहुंची जहां हनुमान जी का रथ लेकर आए गोविंदनंद सरस्वती ने बुधवार को कार्तिकेय महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद में शहर में रथ यात्रा निकाली गई. यात्रा में सीओ अनुज कुमार चौधरी साथ गदा लेकर चल रहे थे. पुलिस फोर्स की सुरक्षा के बीच यात्रा निकाली गई. इस यात्रा के दौरान शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के दंडी शिष्य स्वामी गोविंदानंद सरस्वती ने कहा कि मुसलमानों ने खुद स्वीकार किया है कि यहां भगवान कल्कि का धाम है.

ALSO READ : Mahakumbh 2025: संगम क्षेत्र में सजी पूजन सामग्री की दुकानें…

आशीष पटेल के मामले पर दी प्रतिक्रिया…

इसके साथ ही यूपी के मंत्री आशीष पटेल के मामले पर समाजवादी पार्टी के नेता उदयवीर सिंह ने टिप्पणी की. कहा कि इस मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए. सदन के अंदर तक इस मामले में आरोप लग चुके हैं. सरकार जांच से क्यों बच रही है. भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More