आखिर क्यों सताया आजम खान को एनकाउंटर का डर….
फेक बर्थ सर्टिफिकेट केस में अंदर गये यूपी की सियासत के दिग्गज नेता आजम खान को एनकाउंटर का डर सता रहा है, ये डर आजम खान को रामपुर जेल से बाहर निकलने पर सताया है. उन्हें आशंका है की विकास दुबे और अतीक अहमद की तरह कहीं उनका भी अंत न हो जाए.
आपको बता दें कि, आजम खान को रामपुर जेल में शिफ्ट किया जा गया है. भारी सुरक्षा के बीच आजम खान को गाड़ी में बिठाया गया, जिसमें आजम खान ने बीच बैठने से उन्होने इंकार कर दिया. इसके साथ ही बीच में न बैठने की वजह बताते हुए कहा कि, ”बीमार आदमी हैं. कमर बीच में बैठने की इजाजत नहीं देती. उन्होंने सुरक्षाकर्मियों से उम्र का लिहाज करने की अपील की है. आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को भी शिफ्ट किया जा रहा है. उनके काफिले में अलग-अलग गाड़ियां साथ चलीं.”
बेटे के साथ सीतापुर जेल में शिफ्ट हुए आजम खान
बीते शनिवार को आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान को हरदोई जिला जेल में शिफ्ट किया गया है, वही आजम खान को सीतापुर जिला की जेल में शिफ्ट किया गया है. इसके अलावा आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा अभी भी रामपुर जेल में रखा गया है. अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में आजम परिवार को 7-7 साल की सजा रामपुर की अदालत ने सुनाई थी.
'हमारा एनकाउंटर भी हो सकता है'
आज सुबह आजम खान और अब्दुल्लाह आजम को अलग-अलग जेल में शिफ्ट किया गया.
• आजम खान- सीतापुर जेल
• अब्दुल्लाह आजम- हरदोई जेल
• आजम खान की पत्नी- रामपुर जेल pic.twitter.com/uUqn4eoEfO— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) October 22, 2023
रामपुर की जेल से किया जा रहा शिफ्ट
सजा की घोषणा के बाद आजम खान, पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को सलाखों के पीछे भेज दिया गया था. जेल मैनुअल के अनुसार आजम खान को कैदी का बिल्ला नंबर 338, पत्नी तंजीन फातिमा को 339 और अब्दुल्ला आजम को 340 मिला था. तीनों सामान्य कैदियों की तरह जेल की बैरकों में रखे गए थे. पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के खिलाफ दो जन्म प्रमाण पत्र का मामला 2019 में दर्ज कराया गया था. गंज थाने में मुकदमा दर्ज करवाने वाले बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना थे.
also read : सपा और कांग्रेस विवाद में बसपा ने मारी एंट्री, दी ये प्रतिक्रिया …
क्या है पूरा मामला ?
आजम खां के परिवार के खिलाफ दो जन्म प्रमाण पत्र का मामला भाजपा विधायक आकाश सक्सेना की ओर से दर्ज कराया गया था. इसमें आरोप था कि आजम खां ने बेटे के अलग-अलग जन्मतिथि से दो जन्म प्रमाण पत्र बनवाए हैं. इसमें एक जन्म प्रमाण पत्र रामपुर नगर पालिका से बना है, जबकि दूसरा लखनऊ से बना है. इस मुकदमे में आजम खां के अलावा उनके बेटे अब्दुल्ला और पत्नी पूर्व सांसद डा. तजीन फात्मा भी नामजद हैं.