30 बजाय 28 दिन क्यों होते हैं टेलीकॉम कंपनियों के मंथली प्लान ?

0

आजकल स्मार्टफोन हमारे लिए एक जरूरी चीज बन चुका है, यह न सिर्फ हमें दूसरे लोगों से जोड़ता है, बल्कि कई और काम भी करता है. वहीं यह सबकुछ सिम कार्ड की वजह से ही संभव हो पाता है. यदि सिमकार्ड नहीं है तो आपका स्मार्टफोन किसी खाली डिब्बे का समान हो जाता है. सिमकार्ड के लिए भारत में चार बड़ी टेलिकॉम कंपनियां हैं – जियो, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और बीएसएनएल. ये कंपनियां फोन यूजर्स को सिमकार्ड उपलब्ध कराती हैं और हम हर महीने रिचार्ज प्लान लेते हैं जिससे यूजर्स स्मार्टफोन की सुविधा का लाभ उठा पाते हैं.

दूसरी ओर क्या आपने कभी ध्यान दिया है कि, सभी कंपनियां अपने रिचार्ज प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी क्यों देती हैं ? पहले ज्यादातर कंपनियां 30 दिन की वैलिडिटी देती थीं, लेकिन अब लगभग सभी प्लान्स में 28 दिन की वैलिडिटी या उससे कम की ही वैलिडिटी मिलती है. ऐसे में आइए जानते हैं कि टेलीकॉम कंपनियां एक महीने के लिए 30 के बजाय 28 दिन की वैलिडिटी क्यों देती है ?

28 दिन की वैलिडिटी देने के पीछे का क्या है कारण ?

28 दिन की वैलिडिटी देने के पीछे कारण कंपनियों का सीधा फायदा होता है. दरअसल, साल में 12 महीने होते हैं, लेकिन कुछ महीने 31 दिन के होते हैं और कुछ 30 दिन के होते हैं. अब, अगर कंपनियां 30 दिन की वैलिडिटी देने लगतीं तो, ग्राहकों को साल में 12 बार रिचार्ज करना पड़ेगा. लेकिन जब कंपनियां 28 दिन की वैलिडिटी देती हैं, तो ग्राहकों को साल में 13 बार रिचार्ज करना पड़ता है. इससे कंपनियों को एक extra रिचार्ज का फायदा मिलता है जिससे उनका मुनाफा बढ़ता है. अगर वे 30 दिन देतीं, तो उन्हें नुकसान होता, इसलिए 28 दिन की वैलिडिटी से वे इस नुकसान से बच जाती हैं.

Also Read: टैरिफ नियमों में संशोधन: डाटा न लेने वाले ग्राहकों के लिए विशेष रिचार्ज कूपन

मंथली प्लान के नाम में क्यों किया गया बदलाव ?

टेलिकॉम कंपनियों द्वारा दी जाने वाली 28 दिन की वैलिडिटी पर कई बार सवाल उठ चुके हैं. इससे पहले कंपनियां इसे 1 महीने का प्लान बताकर 28 दिन की वैलिडिटी ऑफर करती थीं, जिसके बाद ट्राई ने इस पर ध्यान दिया. ट्राई ने कंपनियों को कहा था कि, अगर वो किसी प्लान को “मंथली प्लान” कहें, तो उसे पूरे 30 दिन की वैलिडिटी देना जरूरी है. हालांकि, इस बात ज्यादा फर्क नहीं पड़ा, लेकिन इतना हुआ कि, अब टेलिकॉम कंपनियां 28 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान्स में यह नहीं बतातीं कि ये मंथली प्लान है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More