कौन है शेहला रशीद….,जिन्होंने कहा ‘कश्मीर गाजा नहीं है…’

केंद्र की नीतियों की आलोचक रही है शेहला रशीद...

0

नई दिल्ली: देश में आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव के पहले एक आर फिर कश्मीर पर बहस शुरू हो चुकी है. इसी बीच JNU की पूर्व छात्रसंघ की उपाध्यक्ष शेहला रशीद ने कश्मीर को लेकर बड़ी टिप्पणी की है. साथ ही पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की तारीफ में कसीदे भी काढ़े हैं. कश्मीर पर अपनी स्थिति रखते हुए उन्होंने कहा कि- कश्मीर अब गाजा नहीं है. कश्मीर में बदलाव के लिए मैं इसका श्रेय पीएम मोदी को देना चाहूंगी, जिन्होंने वहां ऐसी राजनीतिक स्थिति तय की जो रक्तहीन थी.

देश में बदली स्थिति के लिए हूं बाहरी …

शिक्षाविद और JNU की पूर्व उपाध्यक्ष शेहला रशीद से पत्थरबाजों को लेकर एक सवाल किया गया कि पहले के समय में आपकी सहानुभूति पत्थरबाजों के साथ रही है? इस पर उन्होंने जवाब दिया कि.. हां ऐसा 2010 में था, लेकिन लेकिन आज जब मैं बदली हुई स्थिति देखती हूं तो इसके लिए बहुत अधिक आभारी हूं.

केंद्र की नीतियों की आलोचक रही है शेहला रशीद…

आपको बता दें कि शेहला रशीद केंद्र की मोदी सरकार की आलोचक रही है. कई मौके पर उन्होंने मोदी सरकार का विरोध भी किया है. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया गया था तो जेएनयू छात्र संघ की पूर्व उपाध्यक्ष शेहला रशीद ने इसके खिलाफ जोरदार विरोध दर्ज कराया था. उस दौरान शेहला रशीद ने सेना पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि सेना कश्मीरियों के घरों में घुस रही है और लोगों को उठा रही है, मारपीट कर रही है. शेहला के आरोपों को सेना ने सिरे से खंडन किया था.

World cup 2023 semifinal : आज परफेक्ट 10 की बारी, मैदान से ज्यादा दिमाग से खेलेंगे खिलाड़ी

मोदी और शाह की तारीफ …

शेहला ने कहा कि कश्मीर गाजा नहीं है. यह बात स्पष्ट हो गयी है क्यूंकि कश्मीर सिर्फ विरोध प्रदर्शन में शामिल था. और आप केवल उग्रवाद, घुसपैठ की छिटपुट घटनाओं को जानते हैं. बदली हुई स्थिति के लिए मैं वर्तमान सरकार, खासकर प्रधानमंत्री को श्रेय देना चाहूंगीं. क्यूंकि उन्होंने एक ऐसी राजनीतिक स्थिति सुनिश्चित की है, जिसे रक्तहीन कहना चाहिए.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More