WHO ने भी माना- हवा से फैल सकता है कोरोना !
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने मान लिया है कि हवा से कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना है। डब्ल्यूएचओ ने दुनियाभर के 200 से अधिक वैज्ञानिकों द्वारा कोरोना वायरस के हवा से फैलने के सबूत को स्वीकार किया है।
बता दें कि वैज्ञानिकों के एक समूह ने डब्ल्यूएचओ से कोरोना वायरस को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी करने के लिए कहा है। इससे पहले डब्ल्यूएचओ ने कहा था कि यह मुख्य रूप से संक्रमित व्यक्ति के नाक और मुंह से निकली छोटी बूंदों के माध्यम से फैलता है और यह संक्रमित सतह को छूने से फैलता है।
डब्ल्यूएचओ में कोरोना महामारी के तकनीकी प्रमुख मारिया वान केरखोव ने एक समाचार ब्रीफिंग में बताया कि हम कोरोना संक्रमण के प्रसारण के तरीकों में से एक के रूप में एयरबोर्न ट्रांसमिशन और एयरोसोल ट्रांसमिशन की संभावना के बारे में बात कर रहे हैं। हम इससे इनकार नहीं कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: केरल में कोरोना का कहर जारी, 82 वर्षीय बुजुर्ग की मौत
यह भी पढ़ें: बिहार: कोरोना को हराने के लिए नि:शुल्क सैनिटाइजेशन शुरू
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]