भाजपा ने वंशवाद को लेकर राहुल पर हमला बोला

0

वंशवाद की राजनीति का बचाव करने को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए भाजपा ने मंगलवार को उन्हें याद दिलाया कि देश के तीन शीर्ष संवैधानिक पदों पर आम आदमी अपनी योग्यता बल पर आरूढ़ है और लोकतंत्र वंशवाद का मोहताज नहीं है।

read more :  एक पत्थर तो तबियत से उछालों यारों

भारतीय लोकतंत्र योग्यता को अवसर देता है

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रेसवार्ता में कहा, “सच यह है कि वह (राहुल गांधी) कहते हैं कि वंश व वंशवाद भारत में बहुत मायने रखते हैं, यह अपने आप में विसंगति है। सर्वोच्च संवैधानिक पदों (राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति व प्रधानमंत्री) पर आज तीन गणमान्य व्यक्तियों का होना अपने आप में संकेत है कि भारतीय लोकतंत्र योग्यता को अवसर देता है और वंशवाद का आभारी नहीं है।

ज्यादातर देश ऐसे ही चलते हैं…

स्मृति राहुल गांधी के उस बयान पर प्रतिक्रिया दे रही थीं, जिसमें राहुल ने कहा था कि ज्यादातर देश ऐसे ही चलते हैं। राहुल ने अमेरिका के बर्कले विश्वविद्यालय में बातचीत के दौरान यह बयान दिया था।

इसी तरह पूरा देश चल रहा है…

राहुल ने कहा था, “वंशवाद की राजनीति सभी राजनीतिक दलों की समस्या है। अखिलेश यादव (समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव के बेटे), (एम.के.) स्टालिन (डीएमके पार्टी के प्रमुख करुणानिधि के बेटे), अभिषेक बच्चन (बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे) सभी वंशवाद की विरासत के उदाहरण हैं। अंबानी बंधु (मुकेश और अनिल) (धीरूभाई अंबानी के बेटे) हैं, इसी तरह पूरा देश चल रहा है।

स्मृति ने कहा

स्मृति ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म गुजरात के एक गरीब परिवार में हुआ और वह हमारे देश के लोगों के भारी समर्थन से प्रधानमंत्री पद के लिए चुने गए।उन्होंने कहा, “राष्ट्रपति (रामनाथ कोविंद) का जन्म एक दलित परिवार में हुआ और उन्होंने अपनी योग्यता से पद प्राप्त किया।

उपराष्ट्रपति का जन्म एक किसान परिवार में हुआ और सालों कार्यकर्ता रहने के बाद उन्हें देश के उपराष्ट्रपति का पद प्राप्त हुआ।भाजपा नेता ने राहुल गांधी पर 2014 के चुनावों में अपनी पार्टी की हार के लिए अहंकार को दोषी ठहराने को लेकर भी हमला किया।

कांग्रेस के लिए आत्मविश्लेषण का मुद्दा है

उन्होंने कहा, “सच यह है कि राहुल गांधी ने सोनिया गांधी की जिम्मेदारियों को कम करने की सोची, जो अपने आप में कांग्रेस के लिए आत्मविश्लेषण का मुद्दा है। मैं सिर्फ यही कहूंगी कि वंशवादी लोगों के पास सहकारी संघवाद का समर्थन करने, उसके लिए अच्छे शब्द बोलने का समय नहीं है, जो भारतीय राजनीति में आज के दौर में साफ नजर आ रहा है।

ईरानी ने कहा कि विफल वंशवाद ने अमेरिका में अपने असफल राजनीतिक यात्रा पर बात करने का फैसला किया।

सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस अहंकारी हुई

उन्होंने कहा, “कांग्रेस उपाध्यक्ष ने सार्वजनिक तौर पर घोषित किया कि सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस अहंकारी हुई। राहुल के कबूलनामे से कांग्रेस को निपटना है। सच यह है कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री का महत्व कम करने की कोशिश की। उनसे यही उम्मीद की जा सकती है।

उन्होंने कहा, “भारत के लोगों के साथ जुड़ने में नाकाम रहने के बाद राहुल गांधी ने अपने राजनीतिक विरोधियों की निंदा करने के लिए एक सुविधाजनक मंच चुना।”

कांग्रेस पार्टी में अहंकार आ गया था

राहुल गांधी राजेनताओं, वैश्विक विचारकों व विदेशी भारतीयों से बातचीत करने के लिए अमेरिका के दो सप्ताह के दौरे पर हैं। उन्होंने देश के राजनीतिक माहौल, कांग्रेस पार्टी, नोटबंदी के प्रभाव व दूसरे मुद्दों पर बातचीत की।कांग्रेस नेता ने स्वीकार किया, “वर्ष 2012 के आसपास कांग्रेस पार्टी में अहंकार आ गया था। यही वजह है कि हमने लोगों के साथ संवाद करना बंद कर दिया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More