जब नहीं आस, तब लिटन दास…शतक लगा टीम को मुश्किल से बाहर निकाला…
PAK vs BAN: पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में लिटन दास बांग्लादेश के लिए हनुमान बनकर उभरे. उन्होंने दूसरे मैच की पहली पारी में शानदार खेल दिखाते हुए शतक लगाया और अपनी टीम को संकट की घडी में निकालने का काम किया. पाकिस्तान के 274 के जवाब में बांग्लादेश ने 8 विकेट पर 217 रन बना लिए है.
बांग्लादेश ने खोए थे 26 पर 6 विकेट…
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने बहुत की शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश करते हुए बांग्लादेश के 6 विकेट 26 रन पर ले लिए थे, लेकिन उसके बाद दास ने क्रीज में अंगद की तरह पैर जमा लिए टीम को बुरे संकट से बाहर निकाला. ऐसा लग रहा था जैसे बांग्लादेश 100 रन भी नहीं बना सकेगी लेकिन दास और मेंहदी हसन मिराज की बदौलत टीम ने 200 का आंकड़ा पार किया.
दास ने लगाया टेस्ट करियर का 4 शतक…
बता दें कि लिटन दास ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना शतक लगाया जो कि उनके कैरियर का चौथा टेस्ट शतक था.आज की शानदार की बल्लेबाजी में उनके बल्ले से 2 छक्के और 11 चौके निकले जबकि दास और मेंहदी हसन के बीच 7वें विकेट केलिए रिकॉर्ड 165 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी भी की. दास के चार शतकों में यह पाकिस्तान के खिलाफ उनका दूसरा शतक था.
ALSO READ: कोलकाता में रेप पर रेप, 24 घंटे में आए दो और मामले, RAF तैनात…
तीन साल बाद दास ने लगाया शतक…
बता दें कि लिटन दास में पाकिस्तान के खिलाफ दूसरा शतक रावलपिंडी में लगाया. इससे पहले दास ने इसी टीम के खिलाफ साल 2021 में कमाल किया था और पाकिस्तान के खिलाफ चटगांव में शतक लगाया था. उस टेस्ट मैच में लिटन दास ने पहली पारी में 114 और दूसरी पारी में 59 रन बनाए थे.
ALSO READ: “बलात्कारी बाहर आ गए“…IIT-BHU के आरोपितों को जमानत पर अखिलेश ने किया भाजपा पर हमला ….
पाकिस्तान ने बनाए थे 274
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. पाकिस्तान 274 पर सिमट गई थी. पाकिस्तान के लिए सईम अयूब ने 58, शान मसूद ने 57 और सलमान अली आगा ने 54 रन बनाए थे. मेहदी हसन मिराज ने 5 विकेट लिए थे जबकि तस्कीन अहमद को 3 विकेट लिए थे.