क्लीन बोल्ड हुआ तो बैट्समैन ने बॉलर को जान से मार दिया, भाई ने दिया था साथ

0

उत्तर प्रदेश के कानपुर में क्रिकेट मैच के दौरान एक लड़के की हत्या कर दी गई. रिपोर्टों के अनुसार आउट होने पर बैट्समैन ने गेंदबाज को पिच पर ही पटक दिया. फिर भाई के साथ मिलकर उसे पीटा और गला दबाकर उसकी जान ले ली. मृतक 14 वर्षीय सचिन है. आरोपितों की पहचान हरगोविंद और बृजेश के तौर पर बताई गई है. मामला सोमवार (19 जून 2023) का हैं. पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।

कैसे हुआ इतना बड़ा विवाद…

दरअसल पूरा मामला कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र का है. यहाँ के गाँव रहटी डेरा में सोमवार को कुछ बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे. इस दौरान सचिन नाम के गेंदबाज की बॉलिंग पर हरगोविंद नाम का बल्लेबाज क्लीन बोल्ड हो गया. बताया जाता है. कि इससे हरगोविंद नाराज हो गया. अपने भाई बृजेश के साथ मिल कर सचिन को पहले पिच पर पटक-पटक कर मारा और बाद में उसका गला दबा दिया. सचिन को पिच पर बेसुध छोड़कर हरगोविंद और बृजेश भाग निकले।

फोन पर परिजनो को दी सूचना…

सचिन के परिजनों को जैसे ही मामले की जानकारी हुई वे मैदान पर पहुँचे. सचिन के पिता मोहन सिंह के मुताबिक उन्हें फोन पर सचिन के बेहोश होने की सूचना दी गई थी. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना से नाराज सचिन के परिजनों ने शव को अपने घर के बाहर रख दिया. उनका कहना था कि आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद ही वे शव को सौंपेंगे. पुलिस ने मृतक के परिजनों को समझाया-बुझाया।

आरोपियों के गिरफ्तारी का दिया आश्वासन… 

परिजन करीब 7 बजे शव को लेकर घर पहुंचे. इसके बाद दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. घर के बाहर शव को रखकर परिजन बैठ गए. उनका कहना था. कि आरोपियों पर कार्रवाई होने के बाद ही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

आरोपी युवकों की तलाश में जुटी पुलिस…

एसीपी ने बताया की थाना घाटमपुर चौकी रेवना क्षेत्र के गांव डेरा राटी खलाशा में क्रिकेट खेलने को लेकर झगड़ा के दौरान हरगोविंद पुत्र महेंद्र ने सचिन पुत्र मोहन सिंह का गला दबावा कर हत्या दी. पुलिस आरोपी युवकों की तलाश में जुटी है।

read also-जगन्नाथ पुरी की रथयात्रा में धक्का-मुक्की से 50 से अधिक लोग घायल, सीढ़ी से फिसले 6 सेवक

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More