जब एक मां ने पुलिस कॉस्टेबल को कहा शुक्रिया…

0

पुलिस पर से भरोसा उठ गया…पुलिस वाले किसी काम के नहीं…पुलिस कभी मदद के लिए वक्त पर नहीं पहुंचती। ऐसे न जाने कितने आरोप पुलिसवालों पर आपने लगाए होंगे या फिर आपने किसी के मुंह से सुने होंगे। लेकिन कहते हैं न हर कोई एक जैसा नहीं होता है और यह कथन पुलिसवालों पर भी लागू होता है।

police constable

इन सब आरोपों से इतर पुलिसवालों का एक और चेहरा भी है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रही इस तस्वीर में पुलिस कॉन्स्टेबल एक बच्चे को अपनी गोद में लेकर उसे दूध पिलाते नजर आ रहे हैं।

तस्वीर को देखकर हर किसी का चेहरा खिल उठा

दरअसल, तेलंगाना में पुलिसकर्मियों का एक दल एग्जाम सेंटर के बाहर एक बच्चे की देखभाल कर रहा था, जबकि उसकी मां परीक्षा दे रही थी। वे परीक्षा खत्म होने तक उसके बच्चे को संभाल रहे थे। पुलिस की इस तस्वीर को देखकर हर किसी का चेहरा खिल उठा। दरअसल, बच्चे की मां महानकली पुलिस थाने के अंतर्गत एक परीक्षा सेंटर में रविवार को चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी के लिए परीक्षा देने गई थी। महिला परीक्षा सेंटर तक अपने बच्चे और बहन के साथ गई थी।

बच्चा अचानक रोने लगा और उसे संभालना मुश्किल हो गया

परीक्षा सेंटर में दाखिल होने से पहले महिला ने अपने छह माह के बच्चे को देखभाल के लिए बहन के पास छोड़ दिया। लेकिन सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे, बच्चा अचानक रोने लगा और उसे संभालना मुश्किल हो गया। महिला की बहन ने उसे चुप कराने की कोशिश की, लेकिन बच्चा चुप होने का नाम नहीं ले रहा था।
पुलिस ने ऐसे बच्चे को चुप कराया

उसी दौरान सुरक्षा ड्यूटी में तैनात 5 सदस्यों की पुलिस टीम ने बच्चे को रोते देखा, तो वे खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने बच्चे को गोद में लिया और चुप कराने लगे। फिर उन्होंने बोतल से बच्चे को दूध भी पिलाया। जब बच्चा शांत हो गया, तब भी पुलिसवाले उसके साथ खेलते रहे और उसे दुलारते रहे। जब बच्चे की मां परीक्षा देकर वापस लौटी तो उन्होंने हंसते-मुस्कुराते बच्चे को उसकी मां को सौंप दिया।

बच्चे की मां ने सिपाही का धन्यवाद किया

इस दौरान महिला और उसकी बहन ने पुलिसवालों का शुक्रिया अदा किया। साथ ही, वहां मौजूद लोग भी पुलिसवालों की खूब तारीफ करते दिखे। अब पुलिसकर्मियों की इस तस्वीर का देखकर हर कोई मुस्कुरा कर उन्हें मन ही मन दुआ दे रहा है। साभार

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More