दिल्ली से सटे गुरुग्राम के निवासी मुकेश सैनी को व्हाट्सएप्प पर पिछले कई दिनों से संदिग्ध मैसेज मिल रहे हैं जिसमें पार्ट टाइम जॉब के लिए भेजे गए लिंक पर क्लिक करने का संदेश रहता है।
इस तरह के मैसेज कई लोगों को आते हैं। वैसे इस तरह से फ्रॉड से पूरी तरह वाकिफ सैनी जैसे लोग तो इस जाल से बच जाते हैं लेकिन कई ऐसे भी लोग हैं जो इसकी चपेट में भी आ जाते हैं।
गुड़गांव पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों से इस तरह के मैसेज और फ्रॉड कॉल से सावधान रहने का आग्रह किया। एसीपी (डीएलएफ) ने ऐसे मैसेज की विश्वसनीयता को वेरीफाई करने का निवेदन किया है।
झांसे में आने से बचे मुकेश सैनी ने कहा, ‘मैं ऐसे फर्जीवाड़ों को लेकर सतर्क रहता हूं। इसलिए मैंने व्हाट्सएप्प मैसेज के लिंक पर क्लिक नहीं किया।’ ठगों ने मासूम और भोलेभाले लोगों को अपना शिकार बनाने का यह नया तरीका निकाला है।
व्हाट्सएप्प अकाउंट पर मैसेज भेजकर पार्ट टाइम जॉब के जरिए लुभावनी इनकम का लालच दिया जाता है। लिंक पर क्लिक कर सोशल नेटवर्किंग साइट्स के ग्रुप में जुड़ने को कहा जाता है। लेकिन यहीं पर शिकार जाल में फंस जाता है।
पुलिस के अनुसार लिंक पर क्लिक करते ही साइबर क्रिमिनल्स को मोबाइल फोन का रिमोट ऐक्सेस मिल जाता है। जब तक पीड़ित कुछ समझ पाए, बैंक अकाउंट से सारा पैसा उड़ जाता है।
मोबाइल में इंस्टॉल ई-वॉलिट के जरिए बैंक अकाउंट का ऐक्सेस मिल जाता है। कई यूजर्स की शिकायत है कि ब्लॉक करने के बावजूद कई नंबरों से लगातार ऐसे मैसेज आते रहते हैं।
यह भी पढ़ें: DIG दीपक कुमार ने बुजुर्ग महिला को दवा पहुंचवाई
यह भी पढ़ें: बड़ा खुलासा : रात होते ही इंटरनेट पर सबसे ज्यादा ये चीजें सर्च करती हैं लड़कियां
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]