लॉकडाउन : DIG दीपक कुमार ने बुजुर्ग महिला को दवा पहुंचवाई

0

बांदा: लॉकडाउन के दौरान पुलिस लगातार जनता की मदद कर रही है, इसी क्रम में बांदा के डीआईजी ने रविवार को हमीरपुर जिले की एक महिला को आंख में डालने वाली दवा चित्रकूट से मंगवाकर पहुंचवाई।

यह भी पढ़ें : मानवता की मिसाल पेश कर रहे हैं IPS दीपक कुमार

पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) कार्यालय के सोशल मीडिया सेल ने जारी विज्ञप्ति में कहा, “ज्ञानेंद्र अवस्थी नामक युवक ने सीयूजी नम्बर के व्हाट्सएप्प नम्बर पर संदेश भेजकर कहा कि उसकी बुजुर्ग मां की आंख में डालने वाली दवा खत्म हो गई है, जो सदगुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट में मिलती है। लॉकडाउन की वजह से दवा लाना संभव नहीं है, इसे किसी से मंगवाने की कृपा करें।”

विज्ञप्ति में बताया गया, “डीआईजी दीपक कुमार ने इसकी सूचना चित्रकूट पुलिस को दी और दवा मंगवाकर युवक की बुजुर्ग मां को हमीरपुर में उसके रमेड़ी मांझखोर स्थित घर में पहुंचाई गई। दवा मिलने पर बुजुर्ग महिला ने पुलिस को खूब सराहा।”

Lockdown: DIG delivers medicines to elderly woman.

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था। जहां चित्रकूट जिले के पहाड़ी थाना के ओरा गांव से जुड़ा था। यहां का बुजुर्ग भूपत गर्ग (70) लिवर की बीमारी हेपेटाइटिस बी से पीड़ित है। उसकी दवा खत्म हो गई और दवा चित्रकूट व बांदा में नहीं मिल रहा है, लिहाजा उमादत्त पांडेय नामक व्यक्ति ने शनिवार शाम अपने ट्विटर हैंडल से डीआईजी बांदा दीपक कुमार को टैग कर बुजुर्ग को दवा उपलब्ध कराने की फरियाद की, जिसपर डीआईजी ने दवा उपलब्ध कराने का भरोसा दिया।” और डीआईजी दीपक कुमार ने दवा मंगा कर पीड़ित तक पहुंचवाया था। साथ ही दीपक कुमार ने अपने मातहतों को यह निर्देश भी दिया था कि लॉकडाउन में पुलिसकर्मी किसी से दुर्व्यवहार न करें। 

यह भी पढ़ें : लॉकडाउन में पुलिसकर्मी किसी से दुर्व्यवहार न करें : दीपक कुमार

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More