क्या होता है Stomach Cancer?
Stomach Cancer : चार दशकों तक फिल्मी दुनिया में रहकर अपने अभिनय से लोगों को गुदगुदाने वाले जूनियर महमूद ने 67 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. उन्होने अपने शानदार कैरियर में 200 से अधिक फिल्मों में काम किया. इन दिनों ने कई उतार – चढाव भी देखें लेकिन कभी भी हिम्मत नहीं हारे और कैरियर में बेहतर प्रदर्शन करते रहे. लेकिन ढलती उम्र में हुए पेट के कैंसर से लड़ते – लड़ते अंत में जिंदगी और मौत की इस जंग को जूनियर महमूद हार गए.
आपको बता दें कि, पेट का कैंसर एक आम और गंभीर बीमारियों में से एक है, जिससे अब तक कई सारे लोगो की मौत भी हो चुकी है. यह कैसर पेट को प्रभावित करता है. अब बड़ा सवाल यह है कि, पेट का कैंसर होता कैसे है, इससे बचने के क्या उपाय है ? तो आइए जानते है पेट के कैंसर से जुड़े बाकी सभी सवालों के जवाब …
क्या होता है Stomach Cancer ?
गैस्ट्रिक कैंसर को ही पेट का कैंसर कहा जाता है. इसमें आपके पेट में कैसर कोशिकाएं नियंत्रण से बाहर हो जाती है. कैसर आपके पेट में कहीं भी बन सकतै है, यदि पेट के कैसर से जुड़े मामलो को उठाकर देंखें तो, 95 % मामलों में पेट का कैंसर आपके पेट की परत में शुरु होता है और धीरे – धीरे बढ़ता है. इसका इलाज सही समय पर न कराया जाए तो, यह ट्यूमर बन सकता है और आपके पेट की दीवारों में गहराई तक बढ़ सकता है. ट्यूमर आपके लिवर और प्रेन्कियाज जैसे आस – पास के अंगों में फैल सकता है.
किसे प्रभावित करता है Stomach Cancer ?
वैसे तो पेट का कैसर किसी को भी प्रभावित कर सकता है, लेकिन कुछ ऐसी स्थितियां है जिनमें इसका जोखिम बढ जाता है. आपको पेट का कैंसर होने की अधिक संभावना तब होती है, यदि आप 65 वर्ष या उससे ज्यादा उम्र के है या आप पूर्वी एशियाई, दक्षिण या मध्य़ अमेरिकी या पूर्वी यूरोपीय के है.
Stomach Cancer के लक्षण
पेट के कैंसर की प्रारंभिक स्टेज में आमतौर पर कोई लक्षण नहीं दिखाई देते है, वजन घटना और पेट दर्द पेट के कैंसर के सबसे आम शुरुआती लक्षण हैं. जब तक कैंसर अधिक विकसित नहीं हो जाता, आमतौर पर यह लक्षण नहीं दिखाई देते है. पेट के कैंसर के लक्षणों में से कुछ निम्न हैं:
भूख में कमी
निगलने में परेशान
थकान या कमजोरी
मतली और उल्टी
अचानक वजन घटना
सीने में जलन और अपच
काला मल (मल)
खून की उल्टी होना
खाने के बाद पेट फूलना या गैस जैसा महसूस होना
पेट में दर्द, अक्सर आपकी नाभि के ऊपर
थोड़ा खाने ने के बाद भी पेट भरा हुआ महसूस होना
Also Read : Hair Care : एलोवेरा का इस तरह करें इस्तेमाल, झड़ते बालों से मिलेगी निजात
Stomach Cancer के कारण
पेट के सेल्स के डीएनए में जेनेटिक म्यूटेशन होने पर पेट का कैंसर होता है. स्वस्थ कोशिकाओं से निकलकर कैंसर कोशिकाएं आपके शरीर के अन्य भागों (मेटास्टेसिस) में जा सकती हैं. पेट के कैंसर का मुख्य कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन निम्नलिखित कारक पेट के कैंसर के विकास की संभावना बढ़ाते हैं:
मोटापा
गैस्ट्राइटिस
पेट के कैंसर का पारिवारिक इतिहास
हेलिकोबैक्टर पाइलोरी (एच. पाइलोरी) संक्रमण
गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स रोग (जीईआरडी)
एप्सटीन-बार वायरस इन्फेक्शन
पेट के अल्सर का इतिहास
फैट वाला, नमकीन, स्मोक्ड या मसालेदार खाना
कोयला, धातु और रबर के बार-बार संपर्क में आना
धूम्रपान, वेपिंग या तंबाकू का सेवन
बहुत अधिक शराब पीना
ऑटोइम्यून एट्रोफिक गैस्ट्रिटिस