नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने आगामी दिल्ली मेयर चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है. मेयर चुनाव 25 अप्रैल को होना है. इसके लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है. पार्टी ने एलान किया है कि कोई भी उम्मीदवार पार्टी की तरफ से नामांकन नहीं करेगा. इसका कारण है कि नगर निगम में दिल्ली AAP की बजाय BJP के पास बहुमत है.
नेता विपक्ष ने की घोषणा…
बता दें कि, पार्टी की नेता विपक्ष आतिशी ने एलान किया है कि MCD के चुनाव में भाजपा ने गड़बड़ी की थी उसके बाद भी उसकी करारी हार हुई थी. इसके बाद भी वह हारी और तमाम पार्षदों को तोड़ दिया. हम खरीद फरोख्त की राजनीति नहीं करते और न ही इस बार MCD का चुनाव लड़ेंगे. हम कहते हैं कि BJP अपनी सरकार बनाए और दिल्ली के लोगों से किए हुए वादों को पूरा करें.
झारखंड में करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, आगजनी, एनएच जाम
दिल्ली में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाए बीजेपीः आतिशी
नेता विपक्ष आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार में आम आदमी पार्टी मजबूत विपक्ष की भूमिका निभा रही है. इसी तरह से MCD में भी आप मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएगी. पिछली बार एमसीडी चुनाव के दौरान बीजेपी ने काफी गड़बड़ी की, लेकिन फिर भी वे बुरी तरह से हार गए थे. इसके बाद भी बीजेपी वाले नहीं रुके और उन्होंने तमाम पार्षदों को तोड़ लिया.
सोनिया-राहुल के खिलाफ ईडी की चार्जशीट झूठ का है पुलिंदा … मल्लिकार्जुन
बीजेपी ने AAP को घेरा
आम आदमी पीर्टी के मेयर चुनाव में हिस्सा न लेने के फैसले के बाद अब बीजेपी की तरफ से आप के इस कदम पर निशाने साधे जा रहे हैं. बीजेपी के दिल्ली प्रवक्ता, प्रवीण शंकर कपूर ने कहा, आम आदमी पार्टी अच्छी तरह जानती है की वह दिल्ली नगर निगम में ना सिर्फ बहुमत खो चुकी है बल्कि पिछले ढाई साल में नगर निगम का प्रशासनिक एवं रखरखाव कार्य दोनों ठप कर दिए हैं. इसी के चलते अब आम आदमी पार्टी त्याग का नाटक कर रही है.