श्री राम के नारे पर ममता का कड़ा रुख, बनारस में लोगों का चढ़ा पारा
पश्चिम बंगाल में जय श्री राम के नारे पर सियासत बढ़ने लगी है। बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के कड़े रुख के बाद अब बीजेपी इसे भुनाने में लगी है तो देश के दूसरे हिस्सों में भी ममता बनर्जी का विरोध शुरू हो गया है।
प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी विरोध देखने को मिला। अस्सी घाट पर हिंदूवादी संगठनों के लोगो ने जय श्री राम के नारे लगाए। कार्यकर्ताओं ने श्री राम लिखे नारों को ममता बनर्जी को कुरियर भी किया।
लोगों का कहना ममता बनर्जी जिस तरह से श्री राम के नाम का अपमान कर रहीं है, वो अक्षम्य है। ममता का तानाशाही रवैया नहीं चलेगा। इसलिए वाराणसी से आवाज उठाई गई है। यहां के लोगों ने श्री राम के नारे लिखकर ममता बनर्जी को भेजा है, ताकि वो जनमानस की भावनाओं को समझें
दरअसल पिछले दिनों पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने गुस्से पर उस वक्त काबू खो बैठी थीं, जब कुछ लोगों उनके काफिले के पास जय श्री राम के नारे लगाने शुरू कर दिए। उन्होंने अपनी कार से उतरकर लोगों को फटकार लगाई थी।
यह भी पढ़ें: ‘जय श्री राम’ के बाद ममता बनर्जी को ‘गेट वेल सून’ कार्ड भेजेगी BJP
यह भी पढ़ें: ‘ममता कहीं हिरण्यकश्यप के खानदान की तो नहीं’
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)