वेब सीरीज ‘द रेड लैंड’ में दिखेंगे पूर्वांचल के ‘सिंघम’
इन दिनों वेब सीरीज द रेड लैंड चर्चा में है। एचवी प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी वेब सीरीज बनारस की पृष्ठभूमि पर बनी है।
वेब सीरीज के अधिकांश सीन यूपी कॉलेज और बड़ागांव इलाके में फिल्माए गए हैं। मुख्य भूमिका में अभिमन्यु सिंह, गोविंद नामदेव, शलीन भनोट, फ्लोरा सैनी के अलावा दयाशंकर पांडेय जैसे मंझे हुए कलाकार हैं।
सोमवार को वाराणसी में वेब सीरीज की लॉचिंग पार्टी है, जिसमें सभी स्टारकास्ट मौजूद रहेंगे।
पूर्वांचल के सिंघम भी लीड रोल में-
वेब सीरीज में पूर्वांचल के सिंघम के नाम से मशहूर इंस्पेक्टर अनिरुद्ध सिंह भी लीड रोड में नजर आएंगे।
वेब सीरीज में पूर्वांचल में जातिवाद की लड़ाई के खूनी अंजाम को दिखाया गया है। इसका केंद्र बना है यूपी कॉलेज।
इस कॉलेज में छात्र राजनीति में किस तरह जातिवाद हावी रहता है, इस सीरीज में बखूबी दर्शाया गया है।
सीरीज के डॉयरेक्टर विनय श्रीवास्तव के मुताबिक एक साथ दुनिया के 42 देशों में वेब सीरीज को लॉच किया गया है।
अगर ट्रेलर की बात करें तो अभी तक लगभग डेढ़ लाख लोग देख चुके हैं।
यहां देखें ट्रेलर-
https://youtu.be/-Q0JunkqwCE
यह भी पढ़ें: सपना के गाने पर लोट-लोट कर नाचीं सनी, वीडियो वायरल!
यह भी पढ़ें: ‘फिल्में परिवर्तन नहीं ला सकतीं’ : निर्भया के पिता